scorecardresearch
 

'मेरा इलाज पहले कर दो...' मरीज की बात सुनकर डॉक्टर को आया गुस्सा, बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर पीटा, Video

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सीनियर डॉक्टर 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को घसीटते और पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना अस्पताल की ओपीडी में हुई, जहां मरीज के जल्दी इलाज की बात पर डॉक्टर भड़क गया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और सिविल सर्जन ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर बर्खास्त करने की कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
X
घटना का वीडियो वायरल. (Screengrab)
घटना का वीडियो वायरल. (Screengrab)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीट-घसीट कर पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिला अस्पताल में 17 अप्रैल 2025 को करीब 11:30 बजे इलाज कराने गए उधो लाल जोशी ओपीडी संख्या 14 में पहुंचे. वहां ड्यूटी डॉ. राजेश मिश्रा लोगों का इलाज कर रहे थे. इस दौरान उधो लाल जोशी को देर होने लगी तो बुजुर्ग ने कहा कि मेरा इलाज पहले कर दो, इसी बात को लेकर बहस हो गई.

यहां देखें Video

डॉक्टर को इतना गुस्सा आ गया कि अपने एक अस्पताल कर्मी के साथ बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर की तरफ लेकर गए और थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो वायरल हो गया. 

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में घुसकर मरीज को पीटा, रेसिडेंट डॉक्टर के सिर में भी आई चोट, घटना CCTV में कैद

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि घटना के समय बताया गया था कि बुजुर्ग ने डॉक्टर से बदतमीजी की थी, मगर शक था, इसलिए जांच कमेटी बनाई थी. आज जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें डॉक्टर राजेश मिश्रा खुद मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, साथ में एक रेड क्रॉस का कर्मचारी नजर आ रहा है, जिसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा. अब इस मामले को लेकर जांच नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डॉक्टर के खिलाफ FIR तो होगी ही, साथ में टर्मिनेट की कार्रवाई भी की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement