scorecardresearch
 

MP: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विनय की मुहिम, अब कराएंगे मैराथन, गीतकार अनु मलिक होंगे शामिल

Single Use Plastic के खिलाफ मुहिम चला रहे विनय जांगिड़ शर्मा इसी महीने मैराथन कराने वाले हैं. संगीतकार अनु मलिक समेत कई साधु-संत भी मैराथन का हिस्सा होंगे. विनय जांगिड़ शर्मा ने 2017 से इस मुहिम के तहत अब तक 5 लाख घरों में कपड़े से बने थैले और तुलसी का पौधा पहुंचाया है.

Advertisement
X
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं विनय शर्मा (नीले जैकेट में)
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं विनय शर्मा (नीले जैकेट में)

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को विनय जांगिड़ शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सुवासरा के रहने वाले विनय जांगिड़ शर्मा अब तक लाखों घरों में कपड़े के बने थैले पहुंचा चुके हैं. इसके साथ ही वह Single Use Plastic को लेकर जून के आखिरी हफ्ते में सुवासरा में मैराथन भी कराएंगे.

विनय जांगिड़ शर्मा ने 2017 से इस मुहिम के तहत अब तक 5 लाख घरों में कपड़े से बने थैले और तुलसी का पौधा पहुंचाया है. विनय का कहना है कि धरती को पोषण देना चाहिये, जो हम धरती को देंगे वही वापस मिलेगा, जैसे मोबाइल फोन जेब में रखने की आदत है वैसे ही अपने साथ थैला रखने की आदत सबको डालनी चाहिए.

मौजूदा समय में विनय शर्मा क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण के सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं. विनय का कहना है कि 2017 से मैं लगातार Single Use Plastic अभियान चला रहा हूं, पिछले 6 सालों में मैंने 5 लाख घरों में कपड़े के थैले पहुंचाकर उन्हें जागरुक किया है.

विनय शर्मा बताते हैं कि Single Use Plastic Ban अभियान को लेकर हम एक मैराथन कराने वाले हैं, जिसमें देशभर के युवा शामिल होंगे. इसके अलावा संगीतकार अनु मलिक समेत कई साधु-संत भी मैराथन का हिस्सा होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement