scorecardresearch
 

भोपाल की सड़क में गड्ढे पर MP कांग्रेस ने लिखा- भ्रष्टाचार धंस रहा है; PWD मंत्री बोले- 23 साल पहले आपकी ही सरकार में बनी थी

Bhopal road cave in: लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह जवाब में कहा कि भोपाल के चेतक ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक बनी जिस रोड में गड्ढे को लेकर कांग्रेस छाती पीट रही है, वह साल 2002 से पहले कांग्रेस सरकार में बनी थी.

Advertisement
X
भोपाल के MP नगर में धंसा था सड़क का एक हिस्सा.
भोपाल के MP नगर में धंसा था सड़क का एक हिस्सा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप नगर इलाके में गुरुवार को सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इसको लेकर सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेर लिया है. वहीं, बीजेपी सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह ने इसको लेकर विपक्ष को पटलवार किया है.  

दरअसल, उमंग सिंघार ने एक 'X' पोस्ट में लिखा,  ''MP में सड़क नहीं, भ्रष्टाचार धंस रहा है! भोपाल के सबसे व्यस्त ज्योति टॉकीज़ चौराहे पर 8 फीट गहरा गड्ढा…ये गड्ढा नहीं, भ्रष्ट तंत्र में धंसी हुई डबल इंजन विकास की नींव है. राजधानी में हाल ये है तो सोचिए प्रदेश के बाकी हिस्सों का हाल क्या होगा! PWD मंत्री जी, इस व्यवस्था में कुछ सुधार होगा या "जब तक सड़कें हैं तब तक गड्ढे होते रहेंगे?"   

इस पर पलटवार करते हुए PWD मंत्री राकेश सिंह ने लिखा, ''उमंग सिंघार जी, इतनी भी क्या जल्दी थी, ट्वीट करने से पहले थोड़ी जांच-पड़ताल कर लेते तो अच्छा होता ... भोपाल के चेतक ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक बनी जिस रोड में गड्ढे को लेकर कांग्रेस छाती पीट रही है, वह 2002 में सीपीए (CPA) से पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित हुई थी, अर्थात 2002 से पहले बनी थी. रिपोर्ट कहती है कि उक्त नाले का स्ट्रक्चर लगभग 50 वर्ष पुराना है.  2002 से पहले किसकी सरकार थी क्या यह भी हम ही बताएंगे, आपकी ही सरकार थी यह तो पता ही होगा… फिर भी जो हमारी जिम्मेदारी है वह हम पूर्ण करेंगे ही. क्षतिग्रस्त ड्रेनेज कलवर्ट का रिपेयर तत्काल प्रारम्भ कर दिया है, जो लगभग 24 घंटे में पूर्ण कर लिया जाएगा.''

Advertisement

बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास दोपहर 12 बजे हुई इस घटना पर विपक्षी कांग्रेस के विरोध के बीच भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन रघुवंशी ने कहा कि भारी बारिश के दौरान ऐसी घटनाएं 'स्वाभाविक' हैं. नगर निगम के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सड़क के कुछ हिस्सों पर बैरिकेडिंग कर दी.

रघुवंशी ने दावा किया, "मध्य प्रदेश आज आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन कांग्रेस को हर चीज़ में सिर्फ़ बुराई ही नज़र आती है. बारिश में सड़कों का टूटना स्वाभाविक है. डामर और बारिश एक-दूसरे के दुश्मन हैं. इसलिए ऐसी घटनाएं स्वाभाविक हैं." उन्होंने आगे कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, बीएमसी के कर्मचारी उन्हें ठीक करने के लिए पूरी लगन से काम करते हैं.

प्रशासन पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री जी, आपके भोपाल स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हमें फिर से 'गौरव-पथ' का एहसास कराया है! यह गड्ढा भी 8 फीट का है! प्रगति की इस गति से राज्य स्तब्ध है!"

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement