पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए सटीक मिसाइल हमलों के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों में खुशी और गर्व की लहर देखी जा रही है. सुबह नाश्ते की दुकानों और चाय के ठेलों पर इकट्ठा हुए लोगों ने इस जवाबी कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया और इसे 'नए भारत' की आक्रामक नीति का प्रतीक बताया.
भोपाल के एमपी नगर, कोलार रोड और पुराने शहर की नाश्ते की दुकानों पर सुबह लोगों की भीड़ में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा जोरों पर थी. स्थानीय निवासी अरविंद मिश्रा ने कहा, “पाकिस्तान पर मिसाइलें गिरते देख कलेजे को ठंडक मिली. पहलगाम में हमारे 26 लोगों की हत्या का बदला लिया गया. यह वही नया भारत है, जो अब चुप नहीं बैठता, बल्कि जवाब देना जानता है.”
इसी तरह, कोलार निवासी श्वेता साहू ने कहा, “पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था. हमारे सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. हमें अपनी सेना पर गर्व है.” कई लोगों ने इस कार्रवाई को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब बताया.
‘हम भी सेना के साथ हैं’
शहर के युवाओं में भी इस कार्रवाई को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बिट्टन मार्केट में नाश्ता कर रहे इंजीनियरिंग छात्र मोहित यादव ने कहा, “यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर देश को जरूरत पड़ी, तो हम भी सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार हैं.” एक अन्य युवा, प्रिया शर्मा ने कहा, “हमारी सेना ने साबित कर दिया कि आतंकियों और उनके आकाओं को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी.”
नेताओं और जनता का समर्थन
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भी भोपाल के लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक X पोस्ट में यूजर्स ने लिखा, “भारत के ऑपरेशन सिंदूर से लोगों में ग़ज़ब का उत्साह, बौखलाया पाकिस्तान. पहलगाम का बदला लिया भारत ने.”
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके मुख्यालय शामिल हैं.