scorecardresearch
 

MP: भरी बारिश में टैंकर से पौधों की सिंचाई... इंटरनेट पर उड़ा मजाक, भोपाल नगर निगम ने बताया वायरल वीडियो का सच

वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि भोपाल नगर निगम का अमला भीषण बारिश के बीच टैंकर से पेड़-पौधों को पानी दे रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं और इसे नगर निगम की लापरवाही और संसाधनों के का उदाहरण बता रहे हैं. हालांकि, निगम ने वीडियो को तथ्यों के विपरीत करार दिया है.

Advertisement
X
भोपाल के एक चौराहे का यह दृश्य वायरल है.(Photo:Screengrab)
भोपाल के एक चौराहे का यह दृश्य वायरल है.(Photo:Screengrab)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक वीडियो को वायरल करके दावा किया जा रहा है कि भारी बारिश के बीच भोपाल नगर निगम का अमला टैंकर से 'पेड़-पौधों की सिंचाई' कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे मजेदार और व्यंग्यात्मक कैप्शंस के साथ शेयर कर रहे हैं. 

एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, "बारिश तो आज है, कल नहीं है. बारिश तो आती-जाती रहती है, लेकिन मैं हूं नगर निगम भोपाल! पौधों को पानी देना मेरी ड्यूटी है और वह मैं करता रहूंगा." 

एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "बारिश भी भोपाल नगर निगम को पौधों को निर्धारित समय पर पानी देने से नहीं रोक पाई. ड्यूटी तो ड्यूटी है."

वहीं, एक शख्स ने इसे और गंभीरता से लेते हुए लिखा, "अजब है, गजब है- न्यू इंडिया का मध्य प्रदेश! भोपाल में झमाझम बारिश हो रही है और नगर निगम टैंकर से गार्डन की सिंचाई करवा रहा है! ये है सिस्टम की बुद्धिमत्ता और टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी का सबसे ताजा नमूना. ये विकास नहीं, तमाशा है!" देखें Video:- 

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे नगर निगम की लापरवाही और संसाधनों के दुरुपयोग का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं अन्य इसे हास्य के रूप में देख रहे हैं. लेकिन भोपाल नगर निगम ने इस वायरल वीडियो को पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों के विपरीत करार दिया है. 

Advertisement

भोपाल नगर निगम का बयान

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला ने इस मामले aajtak.in से बातचीत की और बताया कि वीडियो में दिखाया गया दृश्य पेड़-पौधों की सिंचाई का नहीं, बल्कि शहर के 7 नंबर चौराहे पर स्थापित फव्वारे की सफाई का है. 

निगम अधिकारी ने बताया, ''नगर निगम ने शहर के चौराहों पर फव्वारे लगाए हैं. इन फव्वारों के नोजल्स की सफाई और गंदगी जमा होने से बचाव के लिए प्रतिदिन इन्हें ऑपरेट करना जरूरी होता है, ताकि फव्वारे बिना रुकावट काम कर सकें. शहर के 7 नंबर चौराहे पर टैंकर के प्रेशर से पानी डालने का कार्य फव्वारे के नोजल्स की सफाई और रखरखाव के लिए किया जा रहा था, न कि पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए.''

शुक्ला ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत संदर्भ में पेश कर जनमानस में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, जो नगर निगम की छवि को धूमिल करने की कोशिश है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उक्त वीडियो पूरी तरह से तथ्यों के विपरीत और असत्य है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement