मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक अनोखा धार्मिक आयोजन हुआ. शहर के प्राचीन खटलापुरा हनुमान मंदिर में संभावित युद्ध में भारतीय सेना की जीत के लिए अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और भारतीय सेना की विजय की कामना की.
शहर के प्रसिद्ध खटलापुरा घाट पर यज्ञ के दौरान हनुमान जी की मूर्ति के सामने लोगों ने तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) के पोस्टर हाथों में लिए और हवन कुंड में आहुति दी.
आयोजकों ने बताया कि जैसे हनुमान जी ने रामायण में लंका पर विजय प्राप्त की थी, वैसे ही इस अश्वमेध यज्ञ के बाद भारतीय सेना भी अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "यह यज्ञ भारतीय सेना को शक्ति और संकल्प प्रदान करेगा, ताकि वे किसी भी संभावित युद्ध में जीत हासिल कर सकें."
खास बात यह रही कि कई लोग हाथों में बंदूक लिए हुए थे, जो शास्त्रों के साथ शस्त्रों के महत्व को दर्शा रहा था. आयोजकों ने यज्ञवेदी के पास एक बंदूक भी रखी, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि आज के समय में शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र भी जरूरी हो गए हैं.
यह आयोजन ऐसे समय में हुआ है, जब पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध की आशंकाओं को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, इस यज्ञ को लेकर कुछ लोगों ने इसे प्रतीकात्मक और आस्था से जुड़ा बताया, वहीं कुछ ने इसे मौजूदा परिस्थितियों के संदर्भ में देखा. मंदिर के पुजारी और आयोजकों ने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता के लिए भी प्रार्थना की.