शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हुआ. जया किशोरी ने एंगर मैनेजमेंट और हार्ट ब्रेक पर युवाओं को दी सलाह. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि क्रोध अपनी ही वजह से आता है. अगर आप बॉस के सामने क्रोध को रोक सकते हैं तो घर में व अन्य जगह भी रोक सकते हैं.युवाओं में दिल टूटने की समस्या पर क्या कहेंगी मेरा मानना कि हर रिश्ता एक न एक दिन धोखा देगा. ये मान कर चलो. जितनी ज्यादा उम्मीदें, उतने ज्यादा दुख.