भारत के नजदीक ही कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां आप कम खर्च में आराम से घूम-फिर सकते हैं. फिर देर किस बात की, देखें कौन से हैं वो देश और प्लान करें फ़ॉरेन ट्रिप. विदेशों में घूमने का शौक तो सभी के अंदर होता है लेकिन कई बार हम अपने बजट को लेकर फॉरेन ट्रिप को टालते रहते हैं. विदेश जाने का किराया, होटल का खर्च, खाने-पीने का खर्च आदि बातों को सोचकर हम अपने फॉरेन ट्रिप को ना ही कह देते हैं. लेकिन भारत के नजदीक ही कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां आप कम खर्च में ही आराम से घूम-फिर सकते हैं. इन जगहों में आप 50 हजार रुपये तक के खर्च में ही कई दिन घूम सकते हैं.