
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अधिकतर लोगों की ख्वाहिश किसी हिल स्टेशन पर जाकर स्नोफॉल देखने की होने लगती हैं. पहाड़ों में भी दिसंबर आते ही स्नोफॉल शुरू हो जाता है. कड़कड़ाती ठंड और स्नोफॉल में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है. दिसंबर का महीना आने में कुछ ही समय बाकी है. तो अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और स्नो फॉल के मजे लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जानें का आप प्लान बना सकते हैं.

गुलमर्ग- अगर आप भारी बर्फबारी के साथ ही स्कीइंग का शौक भी रखते हैं तो आपके लिए गुलमर्ग के बेहतरीन कोई भी जगह नहीं है. गुलमर्ग कश्मीर में स्थित एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो अपनी खूबसूरत के लिए जाना जाता है.

लेह- दिसंबर के महीने में घूमने के लिए लेह सबसे मजेदार जगहों में से एक है. दिसंबर में महीने में यहां जाने के लिए आपको फ्लाइट की टिकट भी काफी सस्ते में मिल जाएंगी. सर्दियों के दौरान यहां भीड़ कम रहती है और होटल्स में भी भारी डिस्काउंट मिलता है. दिसंबर के महीने में यहां भारी बर्फबारी होती हैं.

चंबा- दिल्ली-देहरादून-धनौल्टी होते हुए कनाताल पहुंच सकते हैं या दिल्ली-ऋषिकेश-चंबा से गुजरते हुए भी कनाताल जा सकते हैं. इन जगहों पर भी खूब स्नो फॉल होता है, लेकिन ख्याल रखें कि कई बार स्नोफॉल इतना ज्यादा होता है कि सड़क बर्फ से भर जाती है. ऐसे में घूमने या ट्रेकिंग पर जाने से बचें. आप होटल के आस-पास स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं.

औली- स्कीइंग स्लोप या विंटर गेम्स का लुत्फ उठाने के लिए औली उत्तराखंड की बेस्ट जगह है. यहां स्नो फॉल होना बहुत आम बात है. यहां आप एशिया की सबसे लंबी केबल कार और स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए औली एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन भी है.

खजियार- सर्दी के मौसम में खजियार के घास के मैदान बर्फ की सफेद चादर से ढक जाते हैं. स्नोफॉल देखने वालों के लिए यह नजारा काफी दिलचस्प होता है. सर्दियों में होने वाली बर्फबारी की वजह से इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. आप यहां पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

मैक्लॉडगंज- स्नोफॉल देखना है तो बैग में गर्म कपड़े पैक कीजिए और मैकलॉडगंज के लिए निकल जाएं. मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश की उन जगहों में शुमार है जहां सबसे अच्छा स्नोफॉल होता है. बर्फ से ढकी चोटियां, पैराग्लाइडिंग और नद्दी व्यू पॉइंट यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.