भारत में चंडीगढ़, बैंगलोर, हैदराबाद, कर्नाटक और उड़ीसा में स्थित कैक्टस गार्डन पर अच्छी तरह शोध किए जाने के बाद ही इस कैक्टस गार्डन में पौधों को लगाया गया है. आपने अब तक सिर्फ हरे रंग वाला कैक्टस का पौधा देखा होगा, लेकिन यहां कैक्टस की कई रंगबिरंगी प्रजातियां मौजूद हैं.