घूमने की बात हो तो हर कोई किसी नई जगह जाना पसंद करता है. छुट्टी के लिए प्लान करने से पहले खूबसूरत जगहों की एक विश लिस्ट बन जाती है. पर आजकल भारतीय पर्यटकों के रुझान में एक बदलाव देखा जा रहा है. टूरिज्म रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि टूरिस्ट प्लेस को लेकर लोगों के विचार बदल रहे हैं. किसी मनमोहक या एडवेंचर वाली जगह पर जाने की बजाय लोगों की दिलचस्पी अब डार्क टूरिज्म में बढ़ रही है. किसी त्रासदी, हमले या युद्ध से जुड़ी देश-विदेश की ऐतिहासिक जगहें 'डार्क टूरिज्म' में आती हैं. ऐसी जगहों पर जाकर घूमने के साथ ही लोग अपनी जानकारी भी बढ़ा रहे हैं. यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही खास जगहों के बारे में जहां सबसे ज्यादा भारतीय घूमने आते हैं.