साइबेरिया के युकुत्सुक में पीरियॉडिक टेबल के सारे तत्व मिल जाएंगे. यहां की लोककथाएं भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड के जिक्र से भरी पड़ी हैं. स्थानीय किवदंती के मुताबिक, जब सृजन के देवता पूरी दुनिया में प्राकृतिक संसाधनों को बांटने के लिए उड़ रहे थे तो वह याकुटिया पहुंचे लेकिन यहां इतनी ठंड थी कि उनके हाथ जम गए और उन्होंने यहां पर सब कुछ छोड़ दिया.
(Photo: GettyImages)