scorecardresearch
 

MP में महिलाओं की रक्षा करेगा ये एप

मध्यप्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने एक नया एप लांच किया है. इस एप का नाम है 'एमपी ई-कॉप'.

Advertisement
X
सेफ्टी ऐप
सेफ्टी ऐप

मध्यप्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने एक नया एप लांच किया है. इस एप का नाम है 'एमपी ई-कॉप'.

बंगलुुरु केस: 10000 लड़कियों ने क्यों डोनेट की अपनी वो ड्रेस

मध्यप्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि कैसे इसकी मदद से मुसीबत के समय महिलाएं अपने आप को बचा पाएंगी. दरअसल 'एमपी ई-कॉप' माध्यम से मुसीबत के वक्त केवल एक बटन दबाने से ही महिला को मदद मिल जाएगी. 'एमपी ई-कॉप' एप में SOS बटन की सुविधा है. मुसीबत के वक्त महिला जैसे ही ये बटन दबाएगी, ऐप में पहले से चुने गए फोन नंबरों पर सहायता के लिए SMS पहुंच जाएगा.

रैम्प पर दिखेंगी अब स्लि‍म नहीं मोटी महिलाएं

शिवराज ने कहा था बेटियों की रक्षा हो
दरअसल बंगलुरु में नये साल के जश्न पर महिलाओं के साथ हुई मोलेस्टेशन की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर​ ​​मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी पुलिस को निर्देश दिए थे कि राज्य की हर बेटी की रक्षा हो. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों और डीजीपी के साथ हुई बैठक में कहा था कि 'बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस गिरफ्तार करें और उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करे.'

Advertisement

60 हजार गांवों में महिलाओं को 'साथी' बन चुका है इंटरनेट

Advertisement
Advertisement