जब भी आप भारत की सड़कों पर दुर्घटना और मौत की खबर पढ़ें तो इस बात को स्वीकार करें कि दुनिया में मौत की तीन सबसे बड़ी वजह कैंसर, हृदय रोग और आघात के मुकाबले कुछ देशों में खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए कहीं ज्यादा जोखिम भरी हैं.
दुनिया में प्रति 1,00,000 आबादी के मौत के आंकड़े के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत गंभीर बीमारी के मुकाबले ज्यादा है. सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें विकासशील देशों में होती हैं. मिशिगन विश्वविद्यालय ट्रांसपोटेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अफ्रीका के देश नामीबिया और चाड में प्रति 1,00,000 आबादी में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन से हासिल आंकड़े का इस्तेमाल करते हुए अनुसंधानकर्ताओं मिशेल सिवाक और ब्रांडन स्कॉटेल ने कैंसर, हृदय रोग और आघात से होने वाली मौत के आंकड़ों से सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौत के आंकड़ों से तुलना की.
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि दुर्घटना मौत के मामले में अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ देशों की हालत अत्यंत खराब है.