scorecardresearch
 

मल्टीविटामिन गोलियों से मोतियाबिंद के खतरे में कमी

क्या आप प्रतिदिन मल्टीविटामिन खुराक लेते हैं? अगर हां, तो आपकी आंखों के लिए यह अच्छी खबर है. एक अध्ययन के अनुसार लंबे समय तक मल्टीविटामिन खुराक का प्रयोग पुरुषों में मोतियाबिंद के खतरे को कम कर सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

क्या आप प्रतिदिन मल्टीविटामिन खुराक लेते हैं? अगर हां, तो आपकी आंखों के लिए यह अच्छी खबर है. एक अध्ययन के अनुसार लंबे समय तक मल्टीविटामिन खुराक का प्रयोग पुरुषों में मोतियाबिंद के खतरे को कम कर सकता है.

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ता विलियम क्रिश्‍िचयन ने बताया कि अगर मल्टीविटामिन खुराक से मोतियाबिंद का खतर 10 प्रतिशत भी कम होता है, तो भी इसका सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

पूर्व अध्ययन पोषक खुराकों के प्रयोग और नेत्र स्वास्थ्य के बीच संबंध की ओर संकेत करते हैं. ब्रिघम एंड वूमेन हॉस्पिटल एंड हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने 50 साल या इससे अधिक उम्र के 14,641 अमेरिकी चिकित्सकों का एक अध्ययन किया.

आधे चिकित्सकों ने प्रतिदिन मल्टीविटामिन के साथ-साथ विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन की खुराक ली. अन्य आधे ने एक प्रायोगिक औषधि ली. शोधकर्ताओं ने पाया कि औषधि समूह में मोतियाबिंद के 945 मामले विकसित हुए, जबकि मल्टीविटामिन समूह में मोतियाबिंद के मात्र 872 मामले थे, जो खतरे में नौ प्रतिशत कमी दर्शाता है.

यहां तक कि मल्टीविटामिन समूह में लेंस बीच में होने वाले मोतियाबिंद का खतरा 13 प्रतिशत तक कम था. क्रिश्चियन ने बताया कि आगे होने वाले मल्टी विटामिन खुराकों के परीक्षणों में पुरुषों और महिलाओं दोनों में इन परिणामों की जांच करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement