महिलाओं की तरह मर्द भी अपनी त्वचा की रंगत से सेक्सी और आकषर्क माने जाते हैं.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'
जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ गोटिनबर्ग के एक अनुसंधान दल ने पाया कि पिगमेंट के समान फैलाव वाली त्वचा ज्यादा युवा दिखती है. रक्त को लाल बनाने वाले हेमोग्लोबिन के कण आपको स्वस्थ्य और आकषर्क बनाते हैं.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'
जर्नल ऑफ यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरियोलॉजी में प्रकाशित इस अध्ययन में महिलाओं पर पूर्व में किए गए अध्ययनों के माफिक ही नतीजे सामने आए.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्या है...
अध्ययन को अंजाम देने वाले दल के अगुवा बर्नहार्ड फिंक ने कहा, ‘उम्र, स्वास्थ्य और आकर्षक होना मानव के सामाजिक पहचान के अहम कारक हैं और यह किसी व्यक्ति के जीवनसाथी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.’
लाइवसाइंस के मुताबिक, फिंक ने कहा कि त्वचा उम्र, स्वास्थ्य और आकर्षक होने के मजबूत संकेतक होते हैं.