scorecardresearch
 

Love Story: पहली नजर में ही गौरव तनेजा को दिल दे बैठी थीं रितु! ऐसी है दोनों की लवस्टोरी

Gaurav Taneja : यूट्यूबर गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि यूट्यूब पर उनके चैनल पर 70 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. गौरव तनेजा ने कैप्टन रितु राठी तनेजा से लवमैरिज की थी. उनके बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई थी? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Facebook/gauravtaneja)
(Image credit: Facebook/gauravtaneja)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौरव तनेजा फ्लाइट कैप्टन रह चुके हैं
  • गौरव यंगस्टर्स में काफी फेमस हैं
  • गौरव ने रितु राठी से लवमैरिज की थी

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav taneja) चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, उन्हें नोएडा मेट्रो स्टेशन पर अपना जन्मदिन मनाने के चलते भीड़ इकट्ठा करने के कारण धारा 341 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उन पर बिना परमिशन भीड़ को सेलिब्रेशन के लिए बुलाने का आरोप है. गौरव तनेजा यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. वे अक्सर अपनी वाइफ रितु राठी तनेजा (Ritu Rathee Taneja) के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. गौरव तनेजा कैप्टन हुआ करते थे और उनकी वाइफ एयरबस A320 में कैप्टन हैं. दोनों की लव-मैरिज हुई थी. गौरव तनेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लवस्टोरी बताई थी. तो आइए गौरव और रितु की लवस्टोरी भी जान लीजिए.

ट्रेनिंग के दौरान हुई थी मुलाकात

गौरव तनेजा की उनकी वाइफ रितु से मुलाकात नोएडा के एक होटल में हुई थी और वहीं से उनकी लवस्टोरी शुरू हुई थी. दरअसल, गौरव जब कैप्टन थे, उस समय उनकी हर छ: महीने में नोएडा में ट्रेनिंग हुआ करती थी. एक बार गौरव जब होटल में डिनर करने गए तो रितु भी वहां अपनी फ्रेंड के साथ डिनर करने आई थीं. जब रितु ने डिनर के दौरान गौरव को देखा तो वे उन्होंने मन ही मन सोचा कि गौरव कोई बिजनेसमैन होंगे और उनकी भी कोई ना कोई गर्लफ्रेंड तो होगी ही. इसके बाद वे वहां से चली गईं. उस समय गौरव ने रितु को नहीं देखा था. 

गौरव ने जब पहली बार रितु को देखा था तब रितु पायलट की ड्रेस में थीं. रितु का को-पायल गौरव का पार्टनर था. अगले दिन जब ब्रेकफास्ट का समय हुआ तो रितु का को-पायलट आकर गौरव के साथ ब्रेकफास्ट करने उनके पास जाकर बैठ गया और उसेने रितु को भी साथ में ब्रेकफास्ट करने के लिए बोला. फिर जब रितु अपने को-पायलट के पास गईं तब उन्होंने गौरव से मिलवाया. गौरव भी कैप्टन हैं यह जानकर रितु मन ही मन काफी खुश हुईं और उन्हें यह तक समझ में नहीं आ रहा था कि वे नाश्ते में क्या खाएं?

Advertisement

फिर दोनों ने साथ में ब्रेकफास्ट किया और फिर वहां से चले गए. उस समय तक रितु को गौरव का पूरा नाम भी नहीं पता था. नाम पता करने के लिए उन्होंने होटल के रिशेप्सन से संपर्क किया. फिर ट्रेनिंग खत्म हुई और गौरव चेन्नई चले गए.

फेसबुक पर भेजी रिक्वेस्ट

कुछ दिन बाद रितु ने गौरव को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी और फिर दोनों की बातचीत शुरू हुई. मार्च में दोनों पहली बार मिले और मई में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद सितंबर में दोनों का रोका हुआ और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अब दोनों की शादी को 6 साल हो चुके हैं. गौरव तनेजा और रितु इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं और फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

 

Health Tips: बिना दवा के ऐसे कम करें हाई ब्लड प्रेशर!

Advertisement
Advertisement