scorecardresearch
 

Shane Warn Relationship: योगा टीचर हैं शेन वॉर्न की Ex-Wife, जानें कैसे तलाक पर खत्म हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

Shane Warne Death: शेन वॉर्न की एक्स वाइफ का नाम सिमोन कैलाहन है, जो सर्टिफाइड योगा टीचर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 10 साल बाद दोनों ने 2005 में तलाक लिया था. शेन वॉर्न और सिमोन की मुलाकात कैसे हुई, लव स्टोरी, शादी और डिवोर्स के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Getty images and Instagram/simonecallahan)
(Image credit: Getty images and Instagram/simonecallahan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया
  • शेन वॉर्न का शादी के 10 साल बाद तलाक हुआ था
  • शेन वॉर्न की वाइफ योगा टीचर हैं

दुनिया के बेस्ट स्पिनर कहे जाने वाले शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मौत के बाद से क्रिकेट इंडस्ट्री के साथ दुनिया भर के लोग काफी शॉक्ड हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वे अपने विला में बेहोश मिले थे. जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, तब उनकी मौत की पुष्टि हुई. वे यकीनन दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक थे. स्पिन गेंदबाजी की कला में महारत हासिल करने वाले शेन वॉर्न का अपनी वाइफ से शादी के 10 साल बाद तलाक हुआ था. उनकी वाइफ कौन थीं, कैसे मुलाकात हुई, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे. 

कौन हैं शेन वॉर्न की पूर्व पत्नी?

शेन वॉर्न की वाइफ का नाम सिमोन कैलाहन (Simone Callahan) है, जो सर्टिफाइड योगा टीचर हैं. दोनों ने अपनी शादी के 10 साल बाद तलाक लिया था. दोनों की मुलाकात 1992 में हुई थी और फिर 1995 में शादी हुई थी. दोनों ने आपसी सहमति से 2005 में तलाक ले लिया था. 

ऐसे हुई थी मुलाकात

(Image Credit : Getty images)

जानकारी के मुताबिक, 1992 में शेन वॉर्न की पूर्व पत्नी सिमोन, ऑस्ट्रेलियाई लेगर फोस्टर के लिए प्रमोशन गर्ल के रूप में काम कर रही थीं. उस दौरान वे शेन वॉर्न से एक सेलिब्रिटी इवेंट में मिली थीं. उस समय शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले थे. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. शेन वॉर्न और सिमोन ने आखिरकार 1995 में शादी की और 2 साल बाद उनका पहला बच्चा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, सिमोन की उम्र भी 52 साल हैं और वे ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

शेन वार्न की पूर्व पत्नी सिमोन कैलहन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे हमेशा अपने योगा मूव्स की वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्हें काफी सारे लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं और उनसे योगा भी सीखते हैं.   

बच्चों के कारण जुड़े रहे दोनों

शेन वॉर्न और सिमोन कैलहन ने 2005 में तलाक लिया था, लेकिन वे बच्चों के कारण हमेशा संपर्क में बने रहे. इसके बाद दोनों 2009 में फिर से एक-दूसरे के करीब आए, लेकिन उन्होंने फिर से तलाक ले लिया. सिमोन ने द सन से बात करते हुए कहा था कि शेन ने उन्हें धोखा दिया था, इसलिए उन्होंने रिलेशन को आगे नहीं बढ़ाया. 

शेन वॉर्न और सिमोन कैलहन के 3 बच्चे थे. उनके सबसे बड़े बेटे का नाम ब्रुक है, जिसकी उम्र 24 साल है. दोनों की एक बेटी समर है जिसकी उम्र 20 साल और एक छोटा बेटा है, जिसकी उम्र 22 साल और नाम जैक्सन है.

Advertisement
Advertisement