scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस

स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 1/10
स्वदेशी सिम कार्ड और वॉट्सऐप के बाद अब पतंजलि का कपड़ों का नया ब्रान्ड 'परिधान' लॉन्च होने वाला है.
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 2/10
इस साल (2018) के अंत तक पतंजलि का कपड़ों का ब्रान्ड 'परिधान' लॉन्च हो जाएगा जो स्वदेशी जींस जैसे उत्पाद भी बनाएगा.
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 3/10
कंपनी का दावा है कि यह स्वदेशी जींस भारतीयों, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही कंफर्टेबल होगी.
Advertisement
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 4/10
'परिधान' के तहत करीब 3000 उत्पाद लॉन्च होंगे. परिधान के अन्य उत्पादों में बेडशीट्स, योग वीयर, स्पोर्ट्सवीयर भी भारतीय संस्कृति से प्रेरित होंगे.
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 5/10
पतंजलि कई क्षेत्र में अपने उत्पाद उतार चुकी है. पतंजलि के एमडी और कोफाउंडर बालकृष्ण के मुताबिक, अब 'परिधान' के तहत कंपनी मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में करीब 100 स्टोर खोलेगी. नोएडा में परिधान के काम के लिए पहले ही अलग से एक टीम बना दी गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 6/10
इस बात का ऐलान पहले ही चुका था कि पतंजलि 'परिधान' नाम से अपनी कपड़ों की ब्रैंड लॉन्च करेगी. अब इंटरव्यू के जरिए बालकृष्ण ने इस प्लान के बारे में और जानकारियां दी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 7/10
पतंजलि की बहुप्रतीक्षित परिधान जींस अन्य इंटरनैशनल ब्रान्ड Levis, Pepe Jeans और Calvin Klein की जींस से कैसे अलग होगी? कंपनी ने दावा किया है कि परिधान जींस  वर्तमान में प्रचलित उन जींस से बहुत अलग होगी जो पश्चिमी सभ्यता के फैशन ट्रेंड पर आधारित हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 8/10
बालकृष्ण ने एक इंटरव्यू में कहा था, जींस एक पश्चिमी अवधारणा है और इसके साथ हम दो ही चीजें कर सकते हैं. एक या तो हम उनका बॉयकॉट कर दें और दूसरा हम उन्हें अपनी परंपरा के हिसाब से ढाल लें. जींस हमारे समाज में इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि हम इसे भारतीय समाज से अलग नहीं कर सकते हैं. स्वदेशी जींस की स्टाइल, डिजाइन और फैब्रिक का भारतीयकरण किया जाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 9/10
बालकृष्ण ने ईटी को दिए इंटरव्यू में कहा था, "हम महिलाओं के लिए ऐसी जींस बनाएंगे जो कसी हुई ना हो ताकि वह भारतीय संस्कृति के साथ अनुरूप रहें और उनके लिए सुविधाजनक भी. भारतीय परिवार हमारे स्वदेशी जींस के कॉन्सेप्ट को बहुत ही सुविधाजनक पाएंगे."
Advertisement
स्वदेशी सिम और वॉट्सऐप के बाद अब आएगी पतंजलि की स्वदेशी जींस
  • 10/10
बाबा रामदेव की कंपनी स्वदेशी थीम फूड चेन की मेगा लॉन्चिंग की योजना भी तैयार कर रही है जो ग्लोबल ब्रान्ड मैकडोनल्ड और डोमिनोज को बाजार में चुनौती देगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement