scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 1/12
छत्तीसगढ़, बगीचा की रहने वाली 23 वर्षीय रेनी कुजुर पेशे से मॉडल हैं. रेनी का रंग सांवला है.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 2/12
रेनी हुबहु पॉपुलर सिंगर रिहाना की तरह दिखती हैं. उनके लुक्स और और फीचर्स बिल्कुल पॉप स्टार रिहाना जैसे हैं.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 3/12
सोशल मीडिया पर लोग रेनी और रिहाना की तस्वीरों को मिलाकर देख रहे हैं. पॉप स्टार रिहाना जैसी दिखने की वजह से रेनी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Advertisement
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 4/12
अपने सांवले स्किनटोन की वजह से रेनी को कई बार निराश होना पड़ा है. लेकिन रिहाना जैसी लुक्स ने रेनी के जीवन को काफी आसान बना दिया है. 
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 5/12
बता दें, रेनी कुजुर ने 3 साल की उम्र में अपने स्कूल के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में वो परी बनीं थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा, कई लोग जोर से चिल्लाने लगे, 'देखो काली परी' . जिसके बाद ऑडीटोरियम में मौजूद सभी लोग रेनी पर हंसने लगे थे.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 6/12
आज उस घटना को गुजरे हुए करीबन 20 साल का समय बीत चुका है. लेकिन उसके बाद से ही रेनी खुद को प्रेरणा देने के लिए अक्सर कहती हैं, 'कुछ परियां काली भी होती हैं.'
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 7/12
एक इंटरव्यू को दौरान रेनी ने कहा,' लोग मुझे कहते थे कि सभी मॉडल वेश्यावृत्ति का हिस्सा होती हैं. जब तक मैं अपने क्लाइंट्स को खुश नहीं करूंगी तब तक मैं मॉडल नहीं बन पाउंगी. मेरा सांवला रंग मॉडल बनने में पहले से ही एक बड़ी रुकावट था.'
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 8/12
उन्होंने बताया कि फोटोग्राफर, मेकअप अर्टिस्ट को मेरे स्किनटोन को 3-4 टोन हल्का करने के साथ फोटोशॉप करके मुझे गोरा दिखाने के लिए कहते थे.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 9/12
उनमें से एक मेकअप आर्टिस्ट ने कहा, 'सुंदर लड़की का तो कोई भी मेकअप कर सकता है.' रेनी का मेकअप करने के बाद उस मेकअप आर्टिस्ट ने लोगों के बीच जाकर कहा, असल चुनौती तो सांवली लड़की को खूबसूरत दिखाना है और मैंने वो कर दिखाया है.'
Advertisement
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 10/12
रेनी ने बताया कि उनकी लुक्स को रिहाना में मिलाने वाला उनका एक दोस्त है. रेनी ने बताया, मेरे एक दोस्त ने कहा कि मैं पॉप स्टार रिहाना की तरह दिखती हूं. अपने दोस्त की बात सुनकर मुझे बहुत हंसी आई. लेकिन कुछ ही समय में सभी लोग मुझे रिहाना में मैच करने लगे.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 11/12
रिहाना की तरह दिखने से रेनी को आसानी से काम मिलने लगा. अब रेनी को कोई बदसूरत नहीं कहता है. क्योंकि रेनी रिहाना जैसी दिखती हैं और रिहाना का शुमार खूबसूरत लोगों में किया जाता है.
ये हैं भारत की 'देसी रिहाना', सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
  • 12/12
रिहाना की तरह दिखने से रेनी का जीवन काफी आसान हो गया है. इसके लिए रेनी रिहाना की काफी शुक्रगुजार हैं. अब रेनी का करियर काफी अच्छा चल रहा है. जिसका कुछ श्रेय रिहाना को भी जाता है. (Photo: Renee Kujur, Instagram)
Advertisement
Advertisement