ईद पर दोस्तों के लिए बेस्ट हैं ये 5 गिफ्ट, रिश्तों में भर देंगे मिठास
सुमित कुमार/aajtak.in
04 जून 2019,
अपडेटेड 8:35 AM IST
1/6
रमजान के पाक महीने के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं. नए लिबास के साथ नमाज अता करने के बाद लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मीठी सेवइयां का स्वाद चखेंगे. अगर आप भी ईद के शुभ मौके पर दोस्तों या रिश्तेदारों के घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो उनके लिए स्पेशल गिफ्ट न ले जाना भूलें.
2/6
ट्रेंडिंग कपड़े- भारत समेत पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में इस मौके पर दोस्तों को कपड़े गिफ्ट करने का भी प्रचलन है. ईद के मौके पर आप भी अपने दोस्तों को स्पेशल और ट्रेंडिंग शेरवानी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें कोई सुंदर सी टोपी भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
3/6
ज्वैलरी- यदि आप किसी महिला मित्र को त्योहार की बधाई देने जा रहे हैं तो उनके लिए स्पेशल ज्वैलरी गिफ्ट ले सकते हैं. आप उन्हें अंगूठी, ईयररिंग्स, नोज पिन, ब्रेसलेट या कोई अच्छा सा क्लज गिफ्ट में दे सकते हैं.
Advertisement
4/6
कुरान- ईद के मौके पर कुरान गिफ्ट करने से अच्छा दूसरा कोई और विकल्प हो ही नहीं सकता. वैसे भी कुरान गिफ्ट करना इस्लाम में काफी शुभ माना जाता है. घर के बड़े-बुजुर्गों को आपका यह तोहफा काफी पसंद आएगा.
5/6
इस्लाम की किताबें- बच्चों और युवाओं को कहानियां पढ़ना काफी पसंद है. इसलिए इस्लाम से जुड़ी सच्ची कहानियों और किस्सों पर आधारिक किताबें भेंट में दी जा सकती हैं.
6/6
चैरिटी- आप चाहें तो ईद पर किसी गरीब और जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. आप कपड़े, खाने से लेकर पैसे या कोई भी जरूरत का सामान देकर उनकी मदद कर सकते हैं.