scorecardresearch
 

बालों को अंदर से मजबूत बनाने के लिए ये 4 हेयर ऑयल हैं बेस्ट, रुक जाएगा हेयरफॉल

प्रदूषण, पोषण की कमी की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल खराब होने लगते हैं. बालों का झड़ना, टूटना और ड्राई होना आज के टाइम की कॉमन समस्या है. ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए हमेशा उन्हें ऑयल लगाना चाहिए. इससे डैंड्रफ, ड्रायनेस और बाल टूटने एवं झड़ने की समस्या कम रहती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

स्वस्थ बाल भला किसे पसंद नहीं लेकिन खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण, पोषण की कमी की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल खराब होने लगते हैं. बालों का झड़ना, टूटना और ड्राई होना आज के टाइम की कॉमन समस्या है. ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए हमेशा उन्हें ऑयल लगाना चाहिए. इससे डैंड्रफ, ड्रायनेस और बाल टूटने एवं झड़ने की समस्या कम रहती है. बाजार में ऐसे कई तरह के हेयर ऑयल मौजूद हैं जो आपके बालों के लिए अच्छे हो सकते हैं लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑइल बताएंगे जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं.

जोजोबा ऑयल

जोजोबा का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यह बालों को मजबूती प्रदान करता है और बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है और इन्हें डैमेज होने से बचाता है. हफ्ते में दो दिन बालों में जोजोबा ऑयल लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं. जोजोबा ऑयल ऐसे विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं.

ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, ढेरो एंटी-ऑक्सिडेंट और ओलिक एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाता है.बालों के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है. यह बालों को जड़ से पोषण प्रदान करता है और उनके विकास में मदद करता है. नहाने से दो घंटे पहले बालों में ऑलिव ऑयल लगाएं और फिर शैंपू कर लें. इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं.

Advertisement

अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में विटामिन ई, प्रोटीन और मिनरल पाया जाता है. साथ ही इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते हैं जो बालों को डैंड्रफ और स्कैल्प की समस्या से बचाता है. अरंडी का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है और बालों को मॉश्चराइज करता है. अपने फिंगर टिप से स्कैल्प में ऑयल लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें और तीन से चार घंटे के लिए उन्हें छोड़ दें. इसके बाद हेयर वॉश कर लें.

नारियल का तेल
बालों के लिए नारियल तेल सदियों से चला आ रहा एक तरह का खाद्य पदार्थ होता है जो भारत समेत पूरी दुनिया में फेमस है. नारियल के तेल में ढेरों विटामिन होते हैं. नारियल तेल से बालों में मसाज करने से बाल बढ़ते हैं. साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण भी होते हैं. यह स्कैल्प में बैक्टीरिया या फंगस की समस्या को दूर करता है और बालों को टूटने से बचाता है. इसमें फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को पोषण देता है जिससे बालों में चमक आती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement