scorecardresearch
 

सत्या नडेला की पहली संतान थे जैन, बेटे की बीमारी का पता चलते ही लगा था सदमा!

Microsoft के CEO सत्या नडेला के 26 साल के बेटे का निधन हो गया है. सत्या नडेला ने साल 2017 में अपने बेटे की बीमारी को लेकर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अपने पहले बच्चे की तैयारी वो अपनी पत्नी के साथ मिलकर खुशी से कर रहे थे. जैन सिजेरियन सेक्शन से पैदा हुआ और डॉक्टरों ने बताया कि वो सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित है. बच्चे की बीमारी के बारे में सुनकर सत्या नडेला टूट गए थे.

Advertisement
X
जैन नडेला सत्या नडेला की पहली संतान थे (Photo- Seattle Children's Hospital website)
जैन नडेला सत्या नडेला की पहली संतान थे (Photo- Seattle Children's Hospital website)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटे के निधन पर सत्या नडेला का भावुक ब्लॉग
  • बताया बेटे के जन्म के समय हुई थी क्या परेशानी
  • बेटे के जन्म के समय किराए के अपार्टमेंट में रहते थे नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (Celebral Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित थे. साल 2017 में सत्या नडेला ने एक भावुक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने जैन के जन्म और उनकी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बेटे की जन्मजात बीमारी से उन्हें गहरा सदमा लगा था.

सत्या नडेला ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'मुझे वर्ष 1996 एक रोमांचकारी साल के रूप में याद है. मेरी पत्नी अनु 25 वर्ष की थी और मैं 29 साल का था. एक इंजीनियर के रूप में मेरा करियर आगे बढ़ रहा था और अनु एक आर्किटेक्ट के रूप में अपना करियर बना रही थी. हम भारत में अपने परिवारों से बहुत दूर थे. लेकिन सिएटल में हम दोनों मिलकर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे थे. इससे भी अधिक रोमांचक ये था कि अनु पहली बार प्रेग्नेंट थी.'

उन्होंने ब्लॉग में लिखा था, 'माइक्रोसॉफ्ट कैंपस के बगल में ही एक अपार्टमेंट हमने किराए पर लिया था. उसी अपार्टमेंट में हमने अपने पहले बच्चे की तैयारी में महीनों बिताए. हम नए मेहमान के लिए नर्सरी सजा रहे थे, अनु के करियर में वापसी की योजना बना रहे थे और इस बात की कल्पना भी कर रहे थे कि बच्चे के आने के बाद हमारे वीकेंड्स और छुट्टियों में बदलाव आ जाएगा. हम अपने जीवन में एक नई खुशी के लिए तैयार थे.'

Advertisement

'लेकिन तभी प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में कुछ ऐसा हुआ कि सभी खुशियां अचानक से गम में बदल गईं. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक रात जब अनु प्रेग्नेंसी के 36वें महीने में थी, उसने महसूस किया कि बच्चा पेट में वैसे नहीं चल रहा जैसा कि पहले चल रहा था. इसलिए हम बेलेव्यू के एक स्थानीय अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड में गए. हम पहली बार माता-पिता बनने वाले थे.....हमने सोचा कि ये सिर्फ एक नियमित जांच होगी.'

'मुझे ठीक-ठीक याद है कि मैं इमर्जेंसी वॉर्ड में बैठा इंतजार कर रहा था और गुस्सा कर रहा था कि इतना इंतजार क्यों करना पड़ रहा है. लेकिन जब जांच पूरी हुई तो डॉक्टर्स ने बताया कि तुरंत सिजेरियन सेक्शन से बच्चे को बाहर निकालना होगा. जैन का जन्म रात 11:29 बजे हुआ था, 13 अगस्त 1996 को, तीन पाउंड का था वो... वो रोया नहीं जन्म के समय.'

अपने ब्लॉग पोस्ट में सत्या नडेला ने लिखा, '... मुझे नहीं पता था कि हमारी जिंदगी अचानक से बदल जाएगी. अगले कुछ वर्षों में हमने गर्भाशय को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से होने वाले नुकसान के बारे में और जाना...हमने सीखा कि जैन को व्हीलचेयर पर कैसे संभालना होगा और वो हम पर निर्भर रहेगा. जैन को गंभीर सेरेब्रल पाल्सी थी...मैं टूट गया था.'

Advertisement

क्या है सेरेब्रल पाल्सी

सेरेब्रल का मतलब है मस्तिष्क से जुड़ा डिसऑर्डर (विकार) और पाल्सी का मतलब है मांसपेशियों से जुड़ी समस्या या कमजोरी. सेरेब्रल पाल्सी मांसपेशियों से जुड़ी एक बीमारी है जो मस्तिष्क में किसी विकार के कारण होती है. इसमें चलने-फिरने, संतुलन बनाने की क्षमता और मसल टोन प्रभावित होते हैं. ये जन्म से पहले, जन्म के दौरान या जन्म के तुरंत बाद हो सकती है. इससे बचने के लिए महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अपने खानपान और सेहत का संपूर्ण ध्यान रखना चाहिए और नियमित डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान लगने वाले सभी टीकों को समय पर लगवाना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement