scorecardresearch
 

दांत की डॉक्टर ने किया हेयर ट्रांसप्लांट, हुई मौत...जानें इंडिया में कौन कर सकता है Hair transplant

नेशनल मेडिकल कमीशन के मुताबिक, हेय़र ट्रांसप्लांट कर रहे डॉक्टर Registered Medical Practitioner रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिश्नर (RMP) होने चाहिए, साथ ही उनके पास हेयर ट्रांसप्लांट से  सभी तरह की जानकारी के साथ ही  ट्रेंनिंग और लाइसेंस होना बेहद जरूरी है.  

Advertisement
X
हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अनुष्का. (File)
हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अनुष्का. (File)

Kanpur hair transplant case: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने के बाद दो लोगों की मौत की वजह से डॉक्टर अनुष्का तिवारी चर्चा में आ गई हैं. बताया जा रहा है कि अनुष्का के पास MBBS की डिग्री तक नहीं है और वह खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट बताकर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कर रही थी. बताया जा रहा है कि उनके पास कोई ट्रेंड असिस्टेंट भी नहीं थे. इस मामले के खुलासे से बाद से ही अनुष्का तिवारी और उनके पति फरार हैं.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अनुष्का सिर्फ Bachelor of Dental Surgery (BDS) पास हैं. कानूनन, बीडीएस डॉक्टर न तो हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं और न ही खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन बता सकते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन से डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं? साल 2022 को नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, भारत में केवल कुछ ही स्पेशलिस्ट हेयर ट्रांसप्लांट जैसी सर्जरी कर सकते हैं, जिनमें त्वचा स्पेशलिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, ENT सर्जन और सामान्य सर्जन शामिल हैं.

नेशनल मेडिकल कमीशन के मुताबिक, हेय़र ट्रांसप्लांट कर रहे डॉक्टर Registered Medical Practitioner रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिश्नर (RMP) होने चाहिए, साथ ही उनके पास हेयर ट्रांसप्लांट की जानकारी के साथ ही ट्रेंनिंग और लाइसेंस होना बेहद जरूरी है.  

हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले अस्पताल/क्लिनिक में क्या चीजें होनी जरूरी हैं-

Advertisement

- डे केयर थियेटर में  इमरजेंसी को मॉनिटर करने और हैंडल करने की सुविधाएं होनी चाहिए.
- इमरजेंसी कंडीशन से निपटने के लिए एक योजना बनाई जानी चाहिए.
- सभी नर्सिंग स्टाफ को इमरजेंसी प्लानिंग के बारे में पता होना जरूरी है. स्टैंडबाय एनेस्थीसिया का होना भी जरूरी है.

हेयर ट्रांसप्लांट और एस्थेटिक प्रक्रिया-

- हेयर ट्रांसप्लांट और एस्थेटिक प्रक्रिया में कई बार कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में खास स्किल और ट्रेनिंग की जरूरत होती है.

- इसके साथ ही मरीज की पहले अच्छे से जांच करना, सर्जिकल टेक्नीक का पहले से पता होना और प्रक्रिया के बाद देखभाल करने से अच्छे रिजल्ट सामने आ सकते हैं.

इन चीजों की होती है जरूरत-

- RMP के पास पर्याप्त ट्रेनिंग और जानकारी होना जरूरी है.
- असिस्टेंट और OT टेक्नीशियन मेडिकल बैकग्राउंड से होने चाहिए. सर्जरी से पहले उनके पास मरीज की और सर्जरी की हर जानकारी होनी चाहिए और उन्हें पर्याप्त ट्रेनिंग भी मिलनी चाहिए.
-असिस्टेंट और OT टेक्नीशियन को केवल RMP की निगरानी में काम करना चाहिए.

- RMP के पास ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थेटिस्ट की मौजूदगी के रूप में एनेस्थीसिया बैकअप होना चाहिए, जिसमें सभी जरूरी पुनर्जीवन उपकरण और दवाएं मौजूद हों.

-ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थेटिस्ट और आवश्यक उपकरण होने चाहिए.

Advertisement

-RMP को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी सर्जरी कराने वाले मरीज को मेडिकल स्पेशलिस्ट और एनेस्थेटिस्ट से पर्याप्त प्रीऑपरेटिव मंजूरी प्राप्त हो.

- मरीज के लिए अस्पताल और क्लीनिक में पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी रूप होना चाहिए, ताकि सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति का पता चल सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement