
Take Care of Woolen Clothes: ठंड के मौसम में लोग मोटी-मोटी जैकेट और स्वेटर पहनते हैं, ताकि बर्फ जैसी हवाओं से खुद को बचा सकें. सर्दियों में ऊनी कपड़ों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी होता है, अगर आप ऊनी कपड़ों को ठीक से और संभालकर रखते हैं तो वो लंबे समय तक चलते हैं. इसलिए सर्दियों के ऊनी कपड़ों की देखभाल करना सबसे अहम चीज है, जिसे लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं. जिसकी वजह से ठंड के कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में सर्दियों में ही यह जानना जरूरी है कि ऊनी कपड़ों को देखभाल कैसे की जाए कि वो सालों तक गर्म रखें और सही रहें.
गर्मियों और सर्दियों के कपड़ों में काफी फर्क होता है, इसलिए आप दोनों को एक जैसा ट्रीटमेंट नहीं दे सकते हैं. ऊनी कपड़ों को सही देखभाल की जरूरत होती है, तभी वो लंबे समय तक शरीर को गर्म कर पाते हैं. इसलिए सिर्फ स्वेटर और कार्डिगन को स्टाइल करना नहीं बल्कि उनको ठीक से रखना भी सीखें.
ठंड में लोग गर्म पानी से कपड़े धोना शुरू कर देते हैं, लेकिन यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि गर्म कपड़ों को गर्म पानी से धोने से आप जल्दी खराब कर रहे हैं. गर्म पानी से स्वेटर को धोने से उनके रेशे निकलने लगते हैं और उनको शिंक भी कर देता है जो ठीक नहीं होते हैं. इसलिए जितना हो सके कपड़े धोते समय ठंडा पानी का इस्तेमाल करें.
दूसरी सबसे जरूरी बात ये है कि गर्म कपड़ों को जितना हो सके कम धोएं. बाकी कपड़ों की तरह ऊनी स्वेटर, शॉल और जैकेट को बार-बार नहीं धोते हैं, वरना यह जल्दी खराब होने लगते हैं. क्योंकि इनमें लैनोलिन होता है जो ऊनी कपड़ों से नेचुरली ही गंदगी और बदबू दूर रखता है.
ऊनी कपड़ों को मशीन में धोने की बजाय अपने हाथों से धोएं,क्योंकि ये नाजुक होते हैं जो मशीन में धोने से खराब होने लगते हैं. स्वेटर और जैकेट को इस वजह से कई बार लोग ड्राईक्लीन करवाते हैं, क्योंकि घर पर धोने से वो खराब हो जाते हैं. इसलिए ऊनी कपड़ों को हमेशा हल्के हाथों से धोएं और उन पर कोई ब्रश न चलाएं.

डिटर्जेंट का सही चुनाव करें
मोटे स्वेटर और जैकेट को सिर्फ हाथ से धोना काफी नहीं है, बल्कि आपको उनके लिए सही डिटर्जेंट की भी जरूरत है. हार्ट डिटेर्जेंट से आप ऊनी कपड़ों को अगर वॉश करते हैं तो वो फैब्रिक की सॉफ्टनेस जल्दी कम हो जाती है. इसलिए हमेशा अपने घरों में ऊनी कपड़ो के लिए माइल्ड वूल डिटर्जेंट रखें, क्योंकि आपकी एक गलती आपके महंगे स्वेटर को खराब कर सकती है.