सर्दियों में कपड़ों का सूखना भी एक बड़ी चिंता की बात है. ठंड के मौसम में कपड़े धोना इतना मुश्किल नहीं होता है, जितना कि उनका सूखना. और अगर ऐसे में कुछ दिनों तक ठीक से धूप नहीं निकले तो समझ लीजिए लंबे समय तक बात गई. परेशानी कि बात है कि धूप सही न हो तो सर्दियों में एक तो कपड़ा ठीक से नहीं सूखता है और उसमें से अजीब बदबू भी आनी शुरू हो जाती है.
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही देर में अपने कपड़ों को सुखा सकते हैं. इसके साथ ही आपके कपड़े में किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी.
हीटर का कमाल
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए जो रूम हीटर का आप इस्तेमाल करते हैं, उसे ही कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, आपको यह काम थोड़ा ध्यान से करना होगा, लेकिन यह पक्का है कि आपका कपड़ा पूरी तरह सूख जाएगा.
कपड़े सुखाने के लिए आप एक बेड की चादर पर गीले कपड़ों को फैला दें. अब एक चादर को ऊपर से बिछाकर सामने टेबल रखकर रूम हीटर लगा दें. इससे गर्म हवा चादर के अंदर जाएगी और कपड़े जल्द सूख जाएंगे.
तौलिया भी मददगार
सर्दियों में कपड़ों को सुखाने के लिए तौलिया भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप पहले एक टॉवल बिछाकर उसके ऊपर गीले कपड़ों को रख दें. अब दूसरा टॉवल उनके ऊफर डालकर प्रेस करना शुरू कर दें. इसके बाद कपड़ों को निकालकर सूखने के लिए टांग दें. कुछ ही समय में आपके कपड़े पूरी तरह सूख जाएंगे.
हेयर ड्रायर
अगर कोई ऐसा कपड़ा गीला है, जिसका इस्तेमाल आपको जल्द करना है तो आप हेयर ड्रायर पर भरोसा जता सकते हैं. गीले कपड़ों को तुरंत सुखाने के लिए हेयर ड्रायर बेस्ट है. आपको हेयर ड्रायर को ऑन करके गीले कपड़ों पर घुमाना है. ऐसा करने से गीले कपड़े आसानी के साथ सूख जाएंगे. सर्दियों में अंडरगार्मेंट्स को सुखाने के लिए यह बेस्ट नुस्खा हो सकता है.