scorecardresearch
 

Ear pain treatment: कान के भयंकर दर्द ने हाल किया बेहाल? इन 5 देसी उपायों से मिलेगा आराम

कान में दर्द एक आम समस्या है लेकिन अगर जिस समय यह होती है उस समय आदमी काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. कान का दर्द ज्यादा समय तक इंसान झेल नहीं पाता है. अगर आपको भी अचानक कान में दर्द की समस्या हो रही है तो कुछ घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कान में दर्द एक आम समस्या है लेकिन अगर जिस समय यह होती है उस समय आदमी काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. कान का दर्द ज्यादा समय तक इंसान झेल नहीं पाता है. कई बार कान के अंदर गंदगी जम जाने से या फिर किसी तरह के संक्रमण की वजह से दर्द शुरू हो सकता है. इसके अलावा भी सामान्य सर्दी, कान में चोट या फिर दूसरी वजह से जब कान बंद हो जाने पर दर्द शुरू हो सकता है. अगर आपको भी अचानक कान में दर्द हो रहा तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

ऑलिव ऑयल- अगर आपको कान दर्द से जुड़ी समस्या हो रही है तो ऑलिव ऑयल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. कान में जिस समय दर्द हो रहा है उस समय ऑलिव ऑयल को डालने से दर्द में राहत मिलती है. कान में दर्द से राहत के लिए पहले तेल को हल्का गर्म कर लें. इसके बाद सिर्फ दो से तीन बूंद ही कान में डाल दें. इसके अलावा आप कॉटन बड की मदद से तेल को कान में लगा सकते हैं.  

लहसुन- कान में दर्द हो रहा है तो लहसुन भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. अगर कान दर्द संक्रमण की वजह से है तो लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म करना चाहिए. जिसके बाद उसे ठंडा करके एक या दो बूंद कान में डाल लें. ऐसा करने से आपको दर्द से जल्द राहत मिलेगी.

प्याज- कान के दर्द को दूर करने में प्याज भी काफी मददगार साबित हो सकती है. प्याज के इस्तेमाल से कान के दर्द को दूर किया जा सकता है. प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कान दर्द में आराम देते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले प्याज के रस को हल्का गर्म कर लीजिए. फिर इसकी दो-तीन बूंद कान में डाल दीजिए, ऐसा करने से राहत मिलेगी.

नीम और तुलसी की पत्ती- कान दर्द को दूर करने में नीम और तुलसी की पत्तियां भी काफी असरदार साबित हो सकती है. दोनों ही पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. इन दोनों को इस्तेमाल करने का तरीका एक ही है. इसके लिए आप कुछ  पत्तियां हाथ से मल लें और उनका रस निकाल लें. इसकी एक या दो बूंद कान में डालने से काफी राहत मिलती है.

पानी की गर्म बोतल- अगर कान में दर्द हो रहा है तो सिकाई करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आराम पाने के लिए हॉट वॉटर बोतल को कपड़े में लपेटकर कान पर लगाएं. आपको जल्द ही दर्द से आराम मिलेगा.

(नोट- यह जानकारी सिर्फ घरेलू नुस्खों पर आधारित है. अगर आपको लंबे समय से कान दर्द की परेशानी हो रही है तो आप किसी विशेषज्ञ से इस बारे में राय ले सकते हैं.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement