scorecardresearch
 

Paper Cup Side Effects: पेपर कप में चाय पीने से हो सकती है गंभीर बीमारी, जानें डॉक्टर्स की राय

Paper Cup Side Effects: पेपर कप का इस्तेमाल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक है. अगर आप भी पेपर कप में चाय-कॉफी पीते हैं, तो सावधान हो जाइए. लंबे समय तक इन कप का इस्तेमाल करना कैंसर और थायरॉइड जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

Advertisement
X
Paper Cup Side Effects
Paper Cup Side Effects

लोगों को ऐसा लगता है कि पेपर कप का हमारी सेहत पर कोई असर नहीं होता, लेकिन डॉक्टर्स ऐसा नहीं मानते. बता दें की पेपर कप्स को बनाने में मोम या प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है और जब इसमें गर्म चीज डाली जाती है, तो इसमें कैमिकल्स मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन कप का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. आइए पेपर कप से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement

अधिकतर लोग मानते हैं कि पेपर कप सेहत के लिए सही हैं, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि यह कप सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. पेपर कप को बनाने में मोम और प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है, जो गर्म चीजों के संपर्क में आने पर हानिकारक केमिकल्स छोड़ते हैं. आइए जानते हैं कि पेपर कप हमारे स्वास्थ्य लिए कितने खतरनाक है.

पेपर कप के नुकसान 

पेपर कप बनाने में केमिकल्स और माइक्रोप्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. ये कप गर्म चीज के संपर्क में आकर घुल जाते हैं, जिससे थायरॉइड और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है.

इन कप में बिसफेनोल और बीपीए केमिकल भारी मात्रा में मौजूद होते हैं. जब इनमें गर्म चाय या कॉफी डाली जाती है, तो उसमें मौजूद केमिकल इनमें घुलने लगते हैं और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं

Advertisement

पेपर कप न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक हैं. इन्हें डिस्पोज करना मुश्किल होता है और जलाने पर ये हार्मफुल केमिकल्स छोड़ते हैं. 

पेपर कप के इस्तेमाल से एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याएं हो सकती हैं, क्योंकि गर्म चीज के संपर्क में आने पर ये छोटे-छोटे कणों में टूटकर घुल जाते हैं.

क्या करें इस्तेमाल?

अगर आप इन बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं, तो पेपर कप के इस्तेमाल से बचें. इसकी बजाय आप चीनी मिट्टी या स्टेनलेस स्टील कप को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा होगा बल्कि अपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement