scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

World Sleep Day 2021: दो मिनट में इस ट्रिक से आएगी नींद, युद्ध के दौरान अपनाते हैं सैनिक

वर्ल्ड स्लीप डे 2021
  • 1/11

हर साल मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को नींद और सेहत के प्रति जागरूक करना है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको बिस्तर पर जाते ही नींद आ जाती है लेकिन कुछ लोग रात भर करवट बदलने के बाद भी जल्दी नहीं सो पाते हैं. अगर आपको भी बिस्तर पर जाने के बाद घंटों तक नींद नहीं आती है तो फिर नींद की मिलिट्री ट्रिक आपके काम आ सकती है. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 1
  • 2/11

जल्दी नींद के लिए सेनाओं में एक खास सीक्रेट का इस्तेमाल किया जाता है जिससे दो मिनट के अंदर नींद आ जाती है. यह ट्रिक US आर्मी इस्तेमाल करती है. युद्ध के दौरान जब सैनिक सोने की कोशिश करते हैं तो ये ट्रिक उनके काफी काम आती है.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 2
  • 3/11

'रिलैक्स ऐंड विन: चैंपियन परफॉर्मेंस' नाम की किताब में इस सीक्रेट के बारे में जानकारी दी गई है. वैसे तो ये किताब वैसे तो 1981 में ही प्रकाशित हो चुकी है लेकिन Joe.co.uk वेबसाइट पर छपने के बाद पूरी दुनिया में ये ट्रिक फेमस हो गई.
 

Advertisement
 वर्ल्ड स्लीप डे 3
  • 4/11

कहा जाता है कि आर्मी चीफ ने यह तकनीक इसलिए बनाई थी ताकि थकान की वजह से सैनिकों से गलतियां ना होने पाएं. सैनिक पर्याप्त नींद ले सकें, इसके लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल किया जाने लगा. 
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 4
  • 5/11

क्या है ट्रिक- इसके लिए अपने चेहरे की सभी मसल्स को रिलैक्स करें, जीभ, जबड़ा, आंखों के आस-पास की मांसपेशियां का तनाव दूर करें.  अपने कंधों को जितना नीचे ले जा सकते हैं, ले जाएं. अपर और लोअर आर्म को भी नीचे ले जाएं. सांस बाहर छोड़ें, सीने और पैरों को रिलैक्स करें.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 5
  • 6/11

इसके बाद 10 सेकेंड में अपने दिमाग से सभी चीजें निकालने की कोशिश करें. इन 2 तस्वीरों में से एक के बारे में सोचें- एक ये कि आप किसी शांत झील के किनारे लेटे हुए हैं और ऊपर बिल्कुल नीला आसमान है, बिल्कुल साफ और दूसरी तस्वीर कि आप एक अंधेरे कमरे में वेलवेट झूले में लेटे हुए हैं.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 6
  • 7/11

10 सेकेंड तक बार-बार ये दोहराते रहें- सोचो मत, सोचो मत, सोचो मत. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 सप्ताह तक अभ्यास करने के बाद करीब 96 फीसदी लोगों के लिए यह ट्रिक कारगर साबित हुई.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 7
  • 8/11

केवल आर्मी ही नहीं बल्कि नींद ना आने की समस्या से अधिकतर लोगों के कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है. नींद ना आने की आने की वजह से टाइप-2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता प्रभावित होने लगती है.
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 8
  • 9/11

नींद ना आने की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह ट्रिक काफी राहत भरी हो सकती है. स्लीप एक्सपर्ट डॉक्टर नील स्टैनले के अनुसार अगर यह ट्रिक काम नहीं करती है तो एक मंत्र यह जान लें कि सोना है तो दिमाग को आराम और खाली करना ही होगा. 
 

Advertisement
 वर्ल्ड स्लीप डे 9
  • 10/11

नींद लानी है तो आपको 3 चीजें करने की जरूरत है- बेडरूम और बिस्तर आरामदायक हो, बॉडी रिलैक्स हो और दिमाग शांत हो. अगर आपके दिमाग के घोड़े दौड़ रहे हैं तो आप किसी भी सूरत में सो नहीं सकते हैं. दिमाग की रफ्तार को कम करने के लिए आप कुछ भी करेंगे तो उससे नींद आने में मदद मिलेगी. 
 

 वर्ल्ड स्लीप डे 10
  • 11/11

नींद लाने का कोई एक जादुई तरीका नहीं है, आपको खोजना होगा कि आपके लिए क्या काम कर रहा है, चाहे वह किताब पढ़ना हो, गर्म पानी से नहाना, एक चाय, एरोमाथेरेपी, गाने सुनना या फिर कोई और चीज जिससे आपको नींद आने में मदद मिलती हो. लेकिन सोने से पहले तनाव या उलझन बढ़ाने वाला कोई भी काम ना करें.
 

Advertisement
Advertisement