scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Easy Hack To Clean Silver: काले पड़े चांदी के बर्तन और गहनें घर पर ही चमकेंगे नए जैसे, बस अपनाएं ये अमेजिंग हैक

silver utensils
  • 1/7

चांदी की जूलरी और बर्तन काले पड़ जाते हैं, जिसके बाद वो बहुत बुरे दिखने लगते हैं. चांदी एक ऐसी धातु है जो हवा में मौजूद सल्फर और हाइड्रोजन सल्फाइड के संपर्क में आ जाए तो इससे रिएक्शन होता है,इससे बनी चीजें काली पड़ जाती है. 

(Photo:freepik)

bracelet
  • 2/7

इन पर एक लेयर बन जाती है जो सिल्वर सल्फाइडकी होती है और यह डार्क कलर की दिखती है. पसीना, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, पॉल्यूशन, नमी, गर्मी खासतौर पर इस प्रोसेस को तेज कर देते हैं. इनके कारण ही सिल्वर की जूलरी और बर्तन काले पड़ जाते हैं. 

(Photo: Pixabay)

silver utensils
  • 3/7

इस वजह से बार-बार सुनार के पास जाकर उनकी सफाई करवाई जाती है, अगर आप भी चांदी के कालेपन से परेशान है. उसे साफ करने के लिए सुनार की दुकान के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो आप घर पर ही चांदी को बिना किसी अधिक मेहनत के मिनटों में ही चमका सकते हैं.  

(Photo:freepik)

 

Advertisement
RING
  • 4/7

 मास्टर शेफ इंडिया की विनर रह चुकी पंकज भदौरिया ने एक आसान ट्रिक शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक बहुत आसान तरीका बताया है, जिससे आप अपनी काली पड़ी चांदी की जूलरी और बर्तनों बिना रगड़े बिल्कुल आसानी से साफ कर पाएंगी. 

(Photo: Pixabay)

BAKING SODA
  • 5/7

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

चांदी के बर्तन और जूलरी को साफ करने के लिए आपको एक कटोरा लेना है, जिसमें बर्तन-जूलरी आसानी से आ जाए. इसके बाद आपको गर्म पानी, नमक, बेकिंग सोडा और सिल्वर फॉइल लीजिए. 

(Photo: Pixabay)

WATER BOWL
  • 6/7

क्लिनिंग लिक्विड कैसे तैयार करें

इसके बाद सबसे पहले आप एक बड़ा-सा थाली के बराबर सिल्वर फॉइल का टुकड़ा लीजिए. इसको आप इसे कटोरे में अच्छी तरह से फैला दीजिए और उसमें गर्म पानी डालें, कटोरे में ही एक चम्मच बेकिंग सोडा और नमक डालें. 

(Photo: Pixabay)

silver utensils
  • 7/7

इस पानी में आप फिर चांदी के बर्तन और जूलरी को लगभग 20 मिनट के लिए डुबोकर रख दीजिए. आपको इसे ब्रश से रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस पानी में थोड़ी देर रहने के बाद अपने आप चांदी साफ हो जाएगी. 

(Photo:freepik)

Advertisement
Advertisement