बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके बेटे का नाम है. हाल ही में कपल ने अपने लाडले का नाम दुनिया के सामने रिवील किया, जिसे सुनते ही फैंस को विक्की की सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ की याद आ गई. बेटे का नाम सिर्फ सुनने में ही खूबसूरत नहीं है, बल्कि इसके पीछे सूरज, रोशनी और नई शुरुआत से जुड़ा बेहद खास मतलब भी छिपा है.
(Photo: ITG)
बेटे का नाम रखा ‘विहान’, जानिए क्या है मतलब
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है. ये नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. विहान का अर्थ 'सुबह की पहली किरण' होता है. इसे नई शुरुआत या फिर एक नया सवेरा भी कहा जाता है. आसान शब्दों में कहें तो ये नाम रोशनी, उम्मीद और पॉजिटिव शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
कटरीना-विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर में विहान के साथ पहली तस्वीर शेयर करते हुए उसे 'हमारी रोशनी की किरण' कहा, जो इस अर्थ को भावनात्मक रूप से भी दर्शाता है.
(Photo: Instagram/@katrinakaif)
क्या URI फिल्म से जुड़ा है नाम?
विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनके किरदार का नाम भी विहान शेरगिल था. इस कारण सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि विक्की ने अपने बेटे का नाम इसी किरदार से प्रेरित होकर रखा है.
विहान नाम ना केवल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, बल्कि बहुत मॉडर्न और ट्रेंडी भी है. अगर आपको विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बेटे का नाम पसंद आया है तो आज हम आपको बच्चों के नामों की लिस्ट बताने वाले हैं, जिनका मतलब 'सूर्य की पहली किरण' होता है.
(Photo: Instagram/@katrinakaif)
विहान की तरह ही इन नामों का मतलब भी होता है सूरज की पहली किरण
विहान की तरह ही कई ऐसे खूबसूरत नाम हैं, जो सुबह की पहली रोशनी, नई शुरुआत और उम्मीद का प्रतीक माने जाते हैं. यही वजह है कि आज के पेरेंट्स ऐसे नामों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.
आरुष
इस लिस्ट में पहला नाम आरुष है. इसका मतलब भी सूरज की पहली किरण होता है. ये नाम एनर्जी, पॉजिटिविटी और नई शुरुआत को दर्शाता है. ये मॉडर्न भी है और भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ भी है इसलिए आज के समय में ये नाम काफी पॉपुलर हो चुका है.
(Photo: Pexels)
प्रत्यूष
प्रत्यूष नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसका अर्थ भोर का समय या सूर्योदय होता है. ये नाम शांति, सुकून और उजाले का प्रतीक है. जिन पेरेंट्स को थोड़ा ट्रेडिशनल टच पसंद है, उनके लिए यह नाम एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है.
(Photo: Pixabay)
आदित्य
आदित्य, सूर्य देव का दूसरा नाम है. ये नाम शक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों से जुड़ा माना जाता है. सदियों से चला आ रहा यह नाम आज भी उतना ही प्रभावशाली और क्लासिक है.
(Photo: Pexels)
दिवाकर
दिवाकर नाम भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसका मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो अंधेरे को दूर करे यानी सूर्य. ये नाम रोशनी, ज्ञान और सकारात्मक सोच का प्रतीक माना जाता है. ये नाम सुनने में जितना दमदार है, अर्थ में भी उतना ही गहरा है.
अहान
अहान का अर्थ सुबह या डॉन होता है. ये नाम छोटा, मॉडर्न और बेहद ट्रेंडी है. यही वजह है कि आजकल नए माता-पिता इस नाम को काफी पसंद कर रहे हैं.
(Photo: Pexels)
अंशुल
अंशुल का मतलब सूरज की किरण होता है. ये नाम कोमलता और चमक दोनों को दर्शाता है. यह उन बच्चों के लिए परफेक्ट माना जाता है, जिन्हें माता-पिता अपने जीवन की रौशनी मानते हैं.
सेहर
सेहर का नाम सुबह का समय होता है. ये नाम बहुत ही सौम्य और पॉजिटिव फील देता है. यह यूनिक भी है और सुनने में बेहद प्यारा भी.
(Photo: Pexels)