साल 1989 में NASA द्वारा की गई एक Research में बताया गया है कि Indoor Plants हवा में मौजूद बैन्जीन और फॉर्मलडीहाइड जैसे कैमिकल्स को नष्ट करते हैं. इस Research में ऐसे कई Indoor Plants के बारे में बताया गया है जो Natural Air filter की तरह काम करते हैं. इसके अलावा भी तमाम studies में इन Indoor plants की खासियत के बारे में बताया जा चुका है.