इंडियन आइडल 11 जीतने के बाद से सनी हिंदुस्तानी हेडलाइन्स में छाए हुए हैं. सनी हिंदुस्तानी ने कड़े संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है. अब सनी को संघर्ष का फल मिल गया है.
सनी हिंदुस्तानी को शो जीतने के बाद 25 लाख रुपए की राशि मिली थी. सनी को एक टाटा Altroz कार भी मिली थी. इसके अलावा उन्हें टी-सीरीज की तरफ से प्लेबैक सिंगिंग का भी मौका मिला था.
सनी हिंदुस्तानी के जीवन में बदलाव उनके इंस्टाग्राम अकाउंट देखने पर भी दिख रहा है. सनी हिंदुस्तानी अपने लिए ब्रांडेड स्टोर से कपड़े खरीद रहे हैं.
सनी हिंदुस्तानी को उनके दोस्त ने iPhone 11 Pro गिफ्ट भी दिया है. 11 Pro अब तक का सबसे अपडेटेड iPhone है.
सनी ने टिकटॉक पर भी डेब्यू कर दिया है. सनी ने अपने टिकटॉक अकाउंट की डिटेल भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
सनी ने शो की शुरुआत में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते वह जूते पॉलिश करने का काम करते हैं. इस शो ने सनी की किस्मत बदल दी है.
सनी मूल रूप से पंजाब के भठिंडा के रहने वाले हैं. सनी ने शो में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और वह बस अड्डे पर जूते पॉलिश करते हैं.
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इंडियन आइडल का ऑडिशन देने उधार पैसे लेकर आए थे और उन्हें भी नहीं पता था कि वह एक दिन इस शो के विजेता बनकर बाहर निकलेंगे.