Vegetable Raita Recipe: खाने की थाली में अगर रायता रखा हो तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. रायता आपके स्वाद के साथ-साथ आपकी सेहत का ख्याल भी रखता है. गर्मी के मौसम में आप वेजिटेबल रायता बनाकर खा सकते हैं. वेजिटेबल रायता खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उससे ज्यादा आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं स्वादिष्ट वेजिटेबल रायता.
Vegetable Raita Recipe: सामग्री
1 कप दही
1 टीस्पून जीरा पाउडर
1/2 टीस्पून काला नमक
1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 प्याज, बारीक काट लें
1 टमाटर, बारीक काट लें
1 गाजर, कद्दूकस किया हुआ
2 टेबलस्पून बारीक कटी शिमला
3 टेबलस्पून बारीक कटा खीरा
1 टीस्पून, बारीक कटी पुदीनापत्ती
1 टीस्पून बारीक कटी धनियापत्ती
2 हरी मिर्च, बारीक काट लें
नमक स्वादानुसार
Vegetable Raita Recipe: कैसे बनाएं स्वादिष्ट रायता