scorecardresearch
 

Veg Recipe: रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर घर में बनाकर वीकेंड को बनाएं स्पेशल, ये है परफेक्ट रेसिपी

वीकेंड पर कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं तो शाही पनीर बनाइए. गरमागरम रोटी के साथ मुलायम शाही पनीर का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आप घर पर रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Advertisement
X
Shahi Paneer
Shahi Paneer

Shahi Paneer Recipe: संडे को कई लोग रेस्तरां जाकर लंच करना पसंद करते हैं क्योंकि छुट्टी वाले दिन कुछ खास खाना तो बनता है. अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते तो घर में ही टेस्टी रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आइए जानते हैं घर पर रेस्तरां स्टाइल शाही पनीर बनाने की रेसिपी.

Shahi Paneer Ingredients: सामग्री

  • पनीर - 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)
  • टमाटर - 5 मीडियम आकार के
  • हरी मिर्च -  2
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • घी या तेल - 2 टेबल स्पून
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
  • काजू - 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)
  • मलाई या क्रीम - 100 ग्राम( आधा कप )
  • गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच )
  • हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

How to make shahi paneer: शाही पनीर बनाने की विधि

शाही पनीर बनाने के लिए हमेशा फ्रेश पनीर का इस्तेमाल करें ताकि यह सॉफ्ट बने. पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिए. इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. इसमें पनीर डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लीजए. फ्राई करने के बाद पनीर के टुकड़ों को 1 बाउल गरम पानी में डालकर रख दीजिए. इसके अलावा काजू को भी आधा घंटा भिगो दीजिए फिर मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.

Advertisement

टमाटर, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें

अब एक मिक्स जार में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को काटकर डाल दें. इनका पेस्ट बनाकर एक कटोरी में निकाल लें. इसके अलावा मलाई को भी अच्छी तरह फेंट लें. इतनी तैयारी करने के बाद गैस पर कढ़ाही में तेल डालकर गरम करने रखें.

ग्रेवी तैयार करें

तेल के गरम होने पर इसमें जीरा डालकर चटकाएं फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर मिक्स कर दें. इसके बाद प्याज और टमाटर का तैयार किया हुआ पेस्ट इसमें मिला दें. ग्रेवी को अच्छी तरह चलाते हुए भूनें. जब यह भुन जाए तो इसमें काजू का पेस्ट मिला दें. मिश्रण जब तेल छोड़ेने लगे को इसमें जरूरतानुसार पानी मिला दें.

आखिरी में हरा धनिया और गरम मसाला मिलाएं

तरी में उबाल आने पर इसमें पनीर के टुकड़े डाल दें. अब सब्जी को 5-6 मिनट लो फ्लेम पर ढककर पकाएं. ऊपर से हरा धनिया और थोड़ा गरम मसाला भी मिला लें. 5 मिनट के बाद आपकी सब्जी अच्छी तरह पककर तैयार हो जाएगी. सर्व करें.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement