Navratri Sweet Dish: नवरात्रि में कुछ मीठा खाने का है मन? ऐसे बनाएं साबूदाना-मखाना की हेल्दी खीर, मिलेगी एनर्जी
Navratri Special: अगर साबूदाना और मखाना की खीर बनाई जाए तो बेहतरीन जायकेदार डेजर्ट बनता है, जिसे आप ठंडा या गरम जैसे चाहे खा सकते हैं. नवरात्रि में कुछ मीठा खाने का मन करे तो ये हेल्दी खीर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का सही तरीका.
Sabudana Kheer Recipe: साबूदाना और मखाना दोनों ही व्रत में खाने के लिए फायदेमंद हैं. इसमें कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो हमारी बॉडी को पूरा दिन एनर्जी देता रहता है. अगर साबूदाना और मखाना की खीर बनाई जाए तो बेहतरीन जायकेदार डेजर्ट बनता है, जिसे आप ठंडा या गरम जैसे चाहे खा सकते हैं. नवरात्रि में कुछ मीठा खाने का मन करे तो ये हेल्दी खीर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का सही तरीका.
Sago firni Ingredients: सामग्री
4 चम्मच साबूदाना
4 चम्मच मखाने
4 कप दूध
चीनी स्वादानुसार
केसर 10 से 15 रेशे (2 चम्मच दूध में भिगोए हुए)
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
2 चम्मच पिस्ता (बारीक कटा हुआ)
1 चम्मच घी
How To Make Sabudana Makhana Kheer: सागो फिरनी बनाने की विधि: