Mawa Kachori: त्योहार की मिठास बढ़ाएंगी मावा कचौड़ी, ऐसे बनाकर करें स्टोर
Festival Special Sweet: त्योहार के मौके पर आप घर पर मीठी कचौड़ी बना सकते हैं. इसे मावा और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है. मावा कचौड़ी का स्वाद लाजवाब होता है. अच्छी बात ये है कि इन्हें बनाकर स्टोर भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं मावा से मीठी कचौड़ी.
Mawa Kachori Halwai Recipe: देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में घरों में विभिन्न तरह की मिठाई और पकवान बनाए जाते हैं. आपने अभी तक आलू की कचौड़ी, प्याज की कचौड़ी, दाल की कचौड़ी और पनीर की कचौड़ी समेत कई तरह की नमकीन कचौड़ी बनाई और खाई होंगी. लेकिन त्योहार के मौके पर आप घर पर मीठी कचौड़ी बना सकते हैं. इसे मावा और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है. मावा कचौड़ी का स्वाद लाजवाब होता है. अच्छी बात ये है कि इन्हें बनाकर स्टोर भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं मावा से मीठी कचौड़ी.
Mawa Kachori Ingredients: सामग्री
200 मैदा
400 ग्राम घी कचौरी तलने के लिए
आटा गूंथने के लिए जरूरत अनुसार पानी
चाशनी के लिए 2 कप पानी, 4 कप चीनी
1 कप पिसी हुई चीनी
4-5 केसर के धागे
200 ग्राम स्वीट मावा
1 कटोरी कटे हुए काजू, पिस्ता, बादाम.
3 कुटी हुई छोटी इलायची
How to Make Mawa Kachori: मावा कचौड़ी बनाने की विधि: