scorecardresearch
 

करेले की सब्जी बनेगी बेहद स्वादिष्ट, कड़वापन भूलकर जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

करेले की सब्जी काफी सेहतमंद होती है लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आती है. इसके नाम से ही घर में बहुत से लोग नाक-मुंह बना लेते है. ऐसा ही अगर अपने घर का भी हाल है तो कड़वापन भूलकर ट्राई करें ये मजेदार करेले की रेसिपी.

Advertisement
X
Karele ki Sabji
Karele ki Sabji

Karela Sabji Recipe: वैसे तो करेला सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर जैसे गुण समृद्ध होते हैं. लेकिन करेले का स्वाद कड़वा होने की वजह से इसकी सब्जी काफी लोगों को पसंद नहीं आती है. बड़े हों या बच्चे करेले की सब्जी का नाम सुनते ही दूर भागते हैं. चलिए जानते है करेले का कड़वापन कैसे दूर करें और साथ ही जानिए स्वादिष्ट करेले की सब्जी बनाने की विधि.

Karela sabzi ingredients: सामग्री:

  • 500 ग्राम करेला
  • 3 प्याज
  • 2 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  • 1 नींबू
  • 1 टीस्पून तेल
  • 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा छोटी चम्मच जीरा
  • 1/4 छोटी कलोंजी
  • आधा छोटी चम्मच सॉफ
  • ¼ छोटी चम्मच मेथी दाना
  • 2 चुटकी हींग
  • 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  • आधा छोटी चम्मच गरम मासाला 
  • 1 छोटी चम्मच भुनी सॉफ का पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच आमचूर पाउडर
  • चुटकी भर कसूरी मेथी
  • हरा धनिया
  • नमक स्वाद के अनुसार

How to make Karela sbzi: विधि
सबसे पहले, करेलों को धोकर काट लें. उन्हें छोटे गोल मीडियम टुकड़ों में काटें और उनके बीच के बीज निकाल दें. फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच नमक को डालें. इसके बाद आधा छोटी चम्मच हल्दी डालें. कड़वापन कम करने के लिए इसमें 1 नींबू के रस को मिला दें. अच्छे से इसे मिक्स करके 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट बाद आप करेले को निचौड़कर उसका सारा रस निकाल दें.

Advertisement

अब एक कढ़ाई में 4 बड़े चम्मच तेल को गर्म करें. फिर इसमें करेले को 4 से 5 मिनट फ्राई करें. फिर इन्हें निकाल लें. अब जो तेल बचा है इसमें आधा छोटी चम्मच जीरा, 1/4 छोटी कलोंजी, आधा छोटी चम्मच सॉफ, ¼ छोटी चम्मच मेथी दाना, 2 चुटकी हींग को डालें. फिर इसमें कटी हुई प्याज को डालें. साथ में 2 कटी हरी मिर्च और 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट को डालें. फिर मीडियम आंच पर प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भूनें. अब इसमें फ्राई करें हुए करेले को डालें.

इन्हें अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें मसाले डालें. साथ ही आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, आधा छोटी चम्मच जीरा पाउडर, आधा छोटी चम्मच गरम मासाला ,1 छोटी चम्मच भुनी सॉफ का पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर 3 से 4 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. फिर इसमें 1 छोटी चम्मच आमचूर पाउडर, चुटकी भर कसूरी मेथी डालें और हल्की आंच पर अच्छे से पकाएं. बस करेले की सब्जी तैयार है इसे हरे धनिएसे गार्निश करें.

---- समाप्त ----
Advertisement
Advertisement