scorecardresearch
 

Kadhi Special: इन 7 चीजों से तड़का लगाकार बढ़ाएं कढ़ी का स्वाद

Lunch Special Tadka Kadhi: लंच स्पेशल में हम आपके लिए बेसन की कढ़ी की रेसिपी लेकर आए हैं लेकिन इसका स्वाद नॉर्मल कढ़ी से थोड़ा अलग है क्योंकि हम इसमें 7 चीजों से स्पेशल तड़का लगाने वाले हैं. लहसुन के फ्लेवर वाली इस कढ़ी का स्वाद यकीनन आपको खूब भाएगा. नीचे दी गई रेसिपी से अगर आप कढ़ी बनाकर तैयार करेंगे तो यकीनन स्वाद चखकर अपनी उंगलिया चाटते रह जाएंगे. आइए जानते हैं स्पेशल कढ़ी बनाने की विधि.

Advertisement
X
Kadhi Recipe in Hindi
Kadhi Recipe in Hindi

Kadhi Recipe: कढ़ी भारत की एक लोकप्रिय डिश है. जिसे लोग लंच में चावल या रोटी के साथ खाना पसंद करते हैं. इसकी खास बात यह है कि इसे आप मनचाहा फ्लेवर दे सकते हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में कल्चर के हिसाब से कढ़ी का स्वाद भी बदल जाता है. गुजरात में जहां गुड़ के फ्लेवर के साथ कढ़ी तैयार की जाती है तो वहीं राजस्थान में लहसुन का तड़का लगाया जाता है. पहाड़ों पर कढ़ी में बाजरा का इस्तेमाल किया जाता है तो पंजाबी स्टाइल बेसन कढ़ी की तो बात ही अलग है. 

Kadhi Ingredients: सामग्री

  • आधा लीटर छाछ या 250 ग्राम दही
  • एक बड़ा चम्मच बेसन
  • एक छोटा चम्मच राई
  • 4-5 करी पत्ता
  • 4 साबुत लाल मिर्च
  • एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • दो बड़े चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • चुटकीभर हींग
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल जरूरत के अनुसार
  • एक बड़ा चम्मच धनिया पत्ती

How to Make Tasty Kadhi: स्वादिष्ट कढ़ी बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक कटोरी में छाछ और बेसन मिलाकर अच्छे से घोल बना लें. ध्यान रखें कि एक भी गांठ न रहे.
  • मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
  • तेल के गरम होते ही राई और साबुत लाल मिर्च डालें.
  • राई के चटकते ही हींग, करी पत्ता, लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
  • लहसुन के भुनते ही हल्दी, छाछ, नमक मिलाएं और कड़छी से लगातार चलाते रहें. लगभग 20 मिनट बाद आंच बंद कर दें.
  • धनिया पत्ती से गार्निश कर रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement