Poha Potato Balls Recipe: पोहा पोटैटो बॉल्स बनाना बहुत ही आसान है और इसके स्वाद के तो कहने ही क्या. टोमैटो सॉस इसके स्वाद में चार चांद लगा देता है. तो आइए जानते हैं पोहा पोटैटो बॉल्स बनाने की विधि.
पोहा पोटैटो बॉल्स बनाने की सामग्री:
1 कप पोहा
1 कप ब्रेड क्रम्ब्स
1 हरी मिर्च (कटी हुई)
1 कप प्याज
1 कप शिमला मिर्च
1 टीस्पून नारियल पाउडर
2 टेबलस्पून दही
1 टीस्पून चाट मसाला
1/4 काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
पोहा पोटैटो बॉल्स बनाने की विधि:
- सबसे पहले प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट लें.
- अब पोहे को धोकर साफ करें.
- एक कटोरी में पोहा, दही, प्याज, शिमला मिर्च, चाट मसाला, नमक, काली मिर्च पाउडर और नारियल पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर बॉल्स के लिए मिश्रण तैयार करें.
- तैयार मिश्रण से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर बॉल्स बना लें.
- मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- अब बॉल्स को ब्रेड क्रम्ब्स में रोल कर तेल में डालते जाएं और सुनहरा होने तक तल लें.
- एक प्लेट में टिशु पेपर रखकर सभी बॉल्स इसमें रख दें.
- तैयार है पोहा बॉल्स. इन्हें दही के साथ सर्व करें.