Chicken Thigh Fry Recipe: नॉनवेज स्नैक्स में चिकन थाई फ्राई बहुत अच्छा लगता है. इसका क्रिस्पी अंदाज हर किसी को इसका दीवाना बना देता है. इसे आप घर पर भी बना सकते हैं. घर पर बनाने के लिए खास आपके लिए पेश है चिकन थाई फ्राई बनाने की रेसिपी.
चिकन थाई फ्राई बनाने की सामग्री:
04 चिकन थाई
1/2 टीस्पून गार्लिक पाउडर
2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
1/2 टीस्पून इटैलियन सीजनिंग
1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून ऑनियन पाउडर
नमक स्वादानुसार
चिकन थाई फ्राई बनाने की विधि:
- क्रिस्पी चिकन थाई बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट करने के लिए रख दें.
- अब चिकन थाई को धोकर साफ कर लें.
- एक बेकिंग ट्रे को चिकना कर इसपर बटर पेपर बिछाकर रख दें.
- दूसरी ओर एक कटोरे में गार्लिक पाउडर, इटैलियन सीजनिंग, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और मसाला तैयार कर लें.
- बेकिंग ट्रे पर चिकन थाई को डालकर सेट कर दें और ऊपर से तेल छिड़क दें.
- तैयार मसाले को चिकन थाई पर अच्छी तरह से डालकर इसे लगभग 40 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखकर बेक कर लें.
- तय समय के बाद ट्रे निकालकर चिकन थाई को प्लेट में निकाल लें.
- तैयार है क्रिस्पी चिकन थाई. गरमागरम सर्व करें.
ये भी पढ़ें-