scorecardresearch
 

Bengali Rasgulla: दुर्गा पूजन के लिए तैयार करें बंगाल के मशहूर रसगुल्ले, सॉफ्ट और रसेदार बनाने के लिए नोट करें ये विधि

Bengal Famous Mithai: बंगाल के स्वादिष्ट रसगुल्ले पूरे देश दुनिया में मशहूर हैं. रसगुल्ले या छेने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में बंगाल का ही ख्याल आता है. बंगाली लोगों के हाथों का रसगुल्ला आप अगर एक बार चख लें तो यकीनन आप उसके फैन हो जाएंगे. इन रसगुल्लों की खास बात यह है कि यह बहुत सॉफ्ट, स्पंजी और बेहद रसेदार होते हैं, जो खाते ही मुंह में घुल जाते हैं. जो भी इन्हें एक बार चख लेता है वह इनकी मिठास और खुशबू का दीवाना हो जाता है.

Advertisement
X
Bengali Rosgulla Recipe in Hini
Bengali Rosgulla Recipe in Hini

Rasgulla Recipe: बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए स्पेशल सफेद रसगुल्ले तैयार किए जाते हैं. नवरात्रि शुरू होते ही वहां हलवाई की दुकान से रसगुल्लों की खुशबू आना शुरू हो जाती है. दुर्गा पूजा पर आप भी बंगाल के मशहूर रसगुल्ले जरूर ट्राई करें. इन्हें बनाना कोई झंझट का काम नहीं है. घर पर भी आप इन्हें बहुत आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं. इस नवरात्रि हम आपके लिए बंगाल से रसगुल्ला की स्पेशल औऱ आसान विधि लेकर आए हैं. जिसे फॉलो करके आप अपने हाथों से बने रसगुल्लों की तारीफ करते नहीं थकेंगे. आइए जानते हैं विधि.

रसगुल्ला बनाने की सामग्री: Rasgulla Ingredients

  • 1 लीटर दूध
  • 2 टेबलस्पून नींबू का रस
  • 250 ग्राम चीनी
  • 1 लीटर पानी
  • 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1 टीस्पून केवड़ा जल

 How To Make Bengali Style Rasgulla:  रसगुल्ला बनाने की विधि

  • छेना बनाने के लिए मीडियम आंच पर कड़ाही में दूध डालकर रखें और कड़ाही को ढक दें.
  • जब इसमें उबाल आ जाए मलाई जम जाए तो इसे आंच से उतार लें.
  • 1-2 मिनट तक दूध को चलाते हुए ठंडा कर लें. ऐसा करने से छेना सॉफ्ट बनेगा.
  • जब हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस डालकर थोड़ा-सा चलाकर छोड़ दें. ध्यान रखें नींबू का रस डालने के बाद दूध ज्यादा देर तक फेंटना या कड़छी से हिलाना नहीं है.
  • छेना फाड़ने के लिए ज्यादा नींबू का रस भी नहीं डालना चाहिए नहीं तो छेना सख्त बनता है.
  • नींबू का रस डालने के बाद जबतक दूध में पानी और छेना अलग न दिखने लगे, तब तक उसे न चलाएं.
  • जब दूध के थक्के बढ़िया बन जाए तो इसे कड़छी से चलाकर बढ़िया छेना बना लें.
  • छन्नी के ऊपर कपड़ा रखकर इसमें छेना डालकर छान लें.
  • इस छेने की पोटली को ठंडे पानी में धो लें. ऐसा करने से छेना सॉफ्ट बनेगा और नींबू की खटास निकल जाएगी.
  • पानी से निकालने के बाद छेने की पोटली को दबा-दबाकर इसका पानी निकाल लें.
  • इसके बाद पोटली को 30 मिनट के लिए लटका कर रख दें ताकि इसका सारा पानी निकल जाए. बीच-बीच में इसका पानी निचोड़ते जाएं.
  • इसके बाद एक कड़ाही या बर्तन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर रखें.


छेने के बाद अब करें रसगुल्ले बनाने की तैयारी

  • अब छेने को प्लेट पर रखें और 5-6 मिनट तक अच्छी तरह मसलते हुए छेने को गूंदें. सॉफ्ट रसगुल्ले बनाने के लिए इस स्टेप को बहुत अच्छी तरह फॉलो करें.
  • छेना मसलते-मसलते इसमें चिकनाहट आ जाएगी. इस स्टेप पर आप इसमें एक छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर मिला लें. फिर छेने को 2-3 मिनट तक अच्छी तरह मसलें.
  • एक लीटर दूध से बने छेने से 10 रसगुल्ले बनाए जा सकते हैं.
  • तैयार छेने से बराबर लोइयां तोड़ लें.
  • इन लोइयों को गोल-गोल करते हुए बॉल बना लें. 
  • चाशनी की आंच तेज कर दें ताकि इसमें अच्छी तरह उबाल आ जाए.
  • उबालने आने पर इसमें एक-एक करके छेने की बॉल्स डाल दें.
  • सारे रसगुल्ले डालने के बाद कड़ाही या बर्तन को ढककर 15 मिनट तक तेज आंच पर ही रसगुल्लों को उबालना है.
  • अगर चाशनी की आंच कम रखेंगे तो इसमें रसगुल्ले सख्त हो जाएंगे.
  • 15 मिनट बाद चाशनी में एक चम्मच केवड़ा जल डाल लें. इससे रसगुल्ले में अच्छी सी खुशबू आएगी.
  • आंच बंद करने के बाद 20 मिनट तक बर्तन या कड़ाही को ढककर रख दें.
  • इसके बाद आप पाएंगे कि रसगुल्ले एकदम रुई जैसे सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement