scorecardresearch
 

Chutney Recipe: मसाला डोसा की लाल वाली चटनी बनाने की ये है आसान विधि

Dose wali Chutney: डोसे के साथ खाई जाने वाली लाल चटनी का स्वाद बहुत बढ़िया लगता है. कई लोग इसे डोसे के ऊपर लगाकर खाना भी पसंद करते हैं. इसे घर में बनाना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी.

Advertisement
X
डोसा लाल चटनी (Image Credit: Freepik)
डोसा लाल चटनी (Image Credit: Freepik)

Dosa Red Chutney Recipe: सांभर नारियल की चटनी के साथ गर्मागर्म आलू से भरा हुआ डोसा खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. डोसे की थाली में सांभर, नारियल चटनी और लाला वाली चटनी शामिल होती है. साउथ का मशहूर मैसूर डोसा तो इस चटनी के बिना अधूरा है. इसका स्वाद इतना तीखा नहीं होता और डोसे के साथ खाने में बहुत बढ़िया लगती है. आइए जानते हैं इस चटनी को बनाया कैसे जाता है.

Dosa Red Chutney Ingredients: सामग्री

  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 कटा हुआ प्याज
  • 2 टेबल स्पून चना दाल
  • 4 साबुत लाल मिर्च
  • 4 टेबल स्पून जीरा
  • नमक स्वादानुसार
  • 4-5 लहसुन की छिली हुई कली
  • आधी कटोरी इमली का पानी या पेस्ट

How to make masala dosa red chutney: डोसे के साथ वाली लाल चटनी बनाने की विधि:

डोसे के साथ वाली लाल चटनी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को इक्ट्ठा कर लें. चटनी बनाने के लिए अब पैन को गैस पर चढ़ाएं. गर्म होने पर इसमें तेल डालें फिर जीरा डालकर तड़काएं. इसके बाद चना दाल डालकर अच्छी तरह फ्राई करें. करीबन 5 मिनट बाद इसमें कटी हुई प्याज, लहसुन डालकर भूनें. हल्का सुनहरा होने पर इसमें लाल मिर्च डाल दें. इस दौरान फ्लेम को लो रखें. जब मिश्रण अच्छी तरह भुन जाए तो इसे एक बाउल में निकालकर ठंडा कर लें. 

Advertisement

मिश्रण फ्राई करने के बाद मिक्सी में पीस लें:

जब मिश्रण अच्छी तरह ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में डालें ऊपर से जरूरत के अनुसार पानी (इसकी मात्रा कम ही)  रखें. अब इसमें इमली का पानी, स्वादनुसार नमक डालकर पीस लेंगे. मसाला डोसा की लाल चटनी बनकर तैयार है. डोसे के ऊपर लगाएं या उसके साथ सर्व करें. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement