scorecardresearch
 

Amla Launji Recipe: सर्दियों में बनाकर खाएं आंवले की खट्टी-मीठी लौंजी, यूं बनाकर करें स्टोर

आंवला सेहत के लिहाज से काफी हेल्दी माना जाता है. इससे कई तरह की स्वादिष्ट चीजें भी बनाई जाती हैं, जिसमें से एक है आंवले की खट्टी-मीठी लौंजी. पराठे के साथ आपको यह एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए, स्वाद भी आएगा और सेहत भी बनेगी.

Advertisement
X
Amla Launji
Amla Launji

Amla Launji Recipe: सर्दियों के मौसम में तरह-तरह के फल और सब्जियां आना शुरू जाते हैं, जिसमें से एक है आंवला. आंवला एक हेल्दी शरीर के लिए कमाल की चीज है. बाहरी स्किन से लेकर बालों और पेट तक को मजबूत रखने वाला आंवला बेहद लाभदायक माना जाता है. विटामिन सी, तरह-तरह के मिनरल्स और ना जाने कितनी चीजें इसमें पाई जाती हैं. आंवले को रूखा खाने के अलावा इससे कई तरह की स्वादिष्ट चीजें बनाई जाती हैं, जिसमें से एक है आंवले की खट्टी-मीठी लौंजी. पराठे के साथ इस लौंजी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. इसे बनाना काफी आसान है और आप कई दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Gooseberry Launji Ingredients:

  • आंवला - 250 ग्राम
  • सरसों का तेल - 2 बड़े चम्मच
  • मेथी दाना - 1 छोटी चम्मच
  • सौंफ - 1 छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • अदरक - 1 बड़े चम्मच, ग्रेटेड
  • हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • सौंफ पाउडर - 3 छोटी चम्मच
  • जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - ½ छोटी चम्मच
  • नमक - 1 छोटी चम्मच
  • काला नमक - ¾ छोटी चम्मच
  • गुड़ - ¾ कप (150 ग्राम)

How to make amla launji: आंवले की लौंजी बनाने की विधि:

आंवले की लौंजी के लिए आंवले को पानी में डालकर अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. इसके बाद गैस पर एक भगोना रखें फिर इसमें 3 गिलास पानी डाल दें. जब पानी गरम हो जाए तो इसमें आंवले डाल दें. अब 20 मिनट तक इसे उबलने दें. जब आपको लगे कि आंवले की कलियां आसानी से निकल सकती हैं तो गैस बंद कर दें और छानकर ठंडे पानी में डाल दें. 

Advertisement

मसाले के साथ आंवले को पकाएं

आंवले को प्लेट में निकालें और बीज फेंककर कली अलग कर दें. इसके बाद गैस पर पैन रखें और इसमें 2-3 चम्मच सरसों का तेल डालकर गरम करें. फिर इसमें सामग्री अनुसार, मेथी दाना और सौंफ डालें. जब यह हल्के भुन जाएं तो 2 पिंच हींग, ग्रेट किया हुआ अदरक, आंवले की कलियां, हल्दी पाउडर, सौंफ पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च, नमक, काला नमक और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

गुड़ के पिघलने पर गैस लो कर दें

जब आपको लगे कि गुड़ अच्छी तरह से पिघल जाए तो गैस की फ्लेम को लो कर दें. अब इसे थोड़ी देर तक लो फ्लेम पर पकाएं. जब मिश्रण लौंजी की तरह पक जाएं तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने पर बाउल में डाल दें. पराठे के साथ लुत्फ उठाएं और एक कांच के जार में भरकर फ्रिज में स्टोर कर दें.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement