Aam Panna Recipe: खुद को हाइड्रेट रखने के लिए गर्मी में जरूर पिएं आम पन्ना, बेहद आसान है रेसिपी
Mango Recipe: गर्मी के मौसम में जरूरी होता है खुद को हाइड्रेट रखना. इसलिए जरूरी होता है कि हम गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं या ऐसी चीजों का सेवन करें जो हमारे शरीर को आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स प्रदान कर सके.गर्मी के सीजन की एक ऐसी ही ड्रिंक है आम पन्ना, जो हमारे शरीर के लिए अच्छी होती है. आइए जानते हैं आम पन्ना की आसान रेसिपी.
Aam Panna Old Style Recipe: स्वादिष्ट आम पन्ना चखते ही मजेदार स्वाद आ जाता है. यह कच्चे आम से बनाया जाता है, गर्मियों में कच्चे आम का ये ड्रिंक पूरे भारत में काफी लोकप्रिय है. ये न केवल गर्मी से राहत देता है बल्कि सेहत के लिए भी लाभदायक है. आम पन्ना हमारे शरीर को तरो-ताजा रखता है. साथ ही, हमारे शरीर की थकान को भी दूर करता है. क्या है आम पन्ना बनाने का आसान तरीका?
Aam Panna Recipe Ingredients: सामग्री
2 कच्चे आम
1 गिलास पानी
आधा चम्मच काला नमक
आधा चम्मच काली मिर्च
आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
गुड़
पुदीने की पत्ती
How To Make Old Style Aam Panna: पुराने तरीके से बनाएं आम पन्ना: