शादी पार्टी में या घर में कोई मेहमान आए हो आजकल खाने से पहले कुछ हल्का फुल्का यानी कि स्टार्टर सर्व करना फैशन बन चुका है.
स्टार्टर में कुछ हल्का फुल्का और चटपटा मिल जाए तो मजा आ जाता है. छोटी-मोटी भूख को भगाने के लिए ये बेस्ट है. अगर आपको स्टार्टर में तरह-तरह की स्वादिष्ट और आसान चीजें तैयार करनी हैं तो आप ये डिशेज़ और उनकी रेसिपी नोट कर सकते हैं.
स्टार्टर में हल्का-फुल्का चटपटा खाने का बहुत मन करता है. ऐसे में अगर तंदूरी गोभी बना दी जाए तो सबको बेहद स्वादिष्ट लगेगी. दही के साथ खाने में इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
लोगों को चीजी पोटेटो वेजेस का स्वाद खूब पसंद आता है. घर पर भी आप इन्हें बड़ी आसानी से बनाकर खा सकते हैं. आप चाहें तो आलू उबालकर, डीप फ्रीज करके कई दिनों के लिए वेजेस बनाकर रख सकते हैं और मन करने पर कभी भी खा सकते हैं. अलग-अलग सॉस और चीज का स्वाद इनमें जान डाल देता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
अगर आप ऑयली होने के कराण समोसा खाना इग्ननोर करते हैं तो अब आपको अपना मन मारने की जरूरत नहीं है. आज की स्नैक्स रेसिपी में जानते हैं बिना तेल में फ्राई करे स्वादिष्ट समोसे कैसे तैयार किए जाएं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
नॉनवेज लवर्स को क्रिस्पी चिकन पॉपकॉर्न का स्वाद खूब भाता है. चिकन पॉपकॉर्न का नाम लेते ही KFC का लाजवाब स्वाद सोचकर मुंह में पानी आ जाता है. आप घर पर ही परफेक्ट चिकन पॉपकॉर्न बना सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
सर्दियों में शकरकंदी से कई स्वादिष्ट चीजें तैयार की जाती हैं जिसमें से एक है कटलेट या टिक्की. इनका स्वाद भी बेहद लाजवाब लगता है. स्टार्टर में आप इन कटलेट का लुत्फ उठा सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कड़के की ठंडे में गरमागरम सूप की बात ही कुछ और है. आज हम आपके लिए हॉट एंड सॉर सूप की चाइनीज रेसिपी लेकर आए हैं. अगर आपको तीखा और चटपटा सूप पसंद है तो यह रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
चाइनीज फूड में कई लोग स्प्रिंग रोल खाना खूब पसंद करते हैं. कई पार्टियों में भी स्टार्टर में यह जरूर शामिल किया जाता है. अगर आप चाइनीज स्टाइल में स्प्रिंग रोल अपनी रसोई में ट्राई करना चाहते हैं तो यह परफेक्ट रेसिपी नोट कर लें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.