Shilpa Shetty Boss Lady Look: अपने क्लासी स्टाइल के लिए लोगों के बीच चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके चर्चा में आने की वजह एक बार फिर उनका कमाल का फैशन है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर शानदार आउटफिट पहनकर आपनी फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों में शिल्पा लाल रंग का ब्लेजर-पैंट कॉम्बो पहने कमाल लग रहा था. उनके पोज और लुक को देखकर सभी के मुंह से वाह-वाह निकल रही है. चलिए गौर फरमाते हैं शिल्पा शेट्टी के लेटेस्ट लुक पर.
ब्लेजर-पैंट में छाईं शिल्पा
शिल्पा शेट्टी ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए लाल रंग का एक क्लासी ब्लेजर और फ्लेयर्ड ट्राउजर पहना. उनके इस लुक को देखने के बाद लोग इस बात को मानने से इनकार कर देंगे कि ऑफिस आउटफिट्स बोरिंग होते हैं. इस शानदार लुक के लिए एक्ट्रेस ने कंधों पर बॉक्सी फिट और सिन्च्ड वेस्ट वाला सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेजर कैरी किया.
स्टाइलिश बटन के साथ सजाया ब्लेजर
शिल्पा के ब्लेजर को और ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने का काम उनके बटन्स कर रहे थे. लैपल-कॉलर वाले ब्लेजर में एक ब्लैक एम्बेलिश्ड बटन लगा था, जिसे मेटल-लाइक एक्सेंट के साथ फ्रेम किया गया था. इसी तरह के बटन से स्लीव्स के कफ को भी सजाया गया था. एक्ट्रेस ने ब्लेजर के नीचे कोई शर्ट या लेयरिंग नहीं पहनी, जिससे यह ब्लेजर एक ट्रेंडिंग लुक में तब्दील हुआ.
एक्सेसरीज से बनाया और शानदार
शिल्पा ने अपने इस ब्लेजर को मैचिंग रेड पैंट के साथ पहना, जो इसे एक मोनोक्रोमैटिक लेकिन स्टाइलिश लुक बना रहा था. फ्लेयर्ड रेड पैंट ने आउटफिट को एक्ट्रेस के लिए आरामदायक बनाया. एक्सेसरीज की बात करें तो शिल्पा ने कोई नेकपीस नहीं पहना, जिससे उनका लुक पॉलिश्ड लगा. उन्होंने कई गोल्ड रिंग और ब्लैक टाई ब्रेसलेट पहना. इनके साथ ही शिल्पा ने स्क्वायर डायल वाला एक शानदार गोल्ड ब्रेसलेट भी पहना था, जो उनके कॉर्पोरेट आउफिट को कमाल का टच दे रहा था. एक्ट्रेस ने इसे पेंसिल हील्स के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था.
स्मोकी आई-मेकअप ने बनाया ग्लैमरस
अपने इस बॉस-बेब आउटफिट के साथ शिल्पा शेट्टी ने नाइट-ग्लैम मेकअप कैरी किया, जो उनके लुक में चमक जोड़ रहा था. उन्होंने इसे ग्लैमरस बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया. शिल्पा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.