बॉलीवुड को ग्लैमर इंडस्ट्री कहा जाता है, जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस अक्सर चमक-धमक से भरपूर आउटफिट्स पहने नजर आते हैं. हालांकि, इस रंगीन दुनिया में अभी भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जो अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान हैं जो एक-दो नहीं बल्कि कई बार सिंपल अवतारों में नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं वह अक्सर मंदिर भी जाती हैं, जिस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल अवतार में देखा जाता है.
हाल ही में एक बार फिर सारा अली खान ने मंदिर में माथा टेका, जिसके लिए उन्होंने सूट-सलवार वाला लुक चूज किया. दरअसल, सारा अली खान उंकल में स्थित चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंची थीं. जहां उन्होंने एक सिंपल सी वाइट कुर्ती और धोती वाली पिंक सलवार पहनी. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं सारा
सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर मंदिर में दर्शन के दौरान की फोटो शेयर कीं, जिसमें उनका मिनिमल मगर खूबसूरत लुक नजर आया. सारा हाई नेक वाली शॉर्ट वाइट कुर्ती पहने दिखीं जिसमें बीच में वी-कट दिया गया था. इस कुर्ती की ढीली हाफ स्लीव्स एक्ट्रेस को रिलैकस्ड लुक दे रहा था.
एक्ट्रेस का कंट्रास्टिंग फैशन
सारा ने कुर्ती को पिंक धोती स्टाइल के सलवार के साथ स्टाइल किया, जिसे लाल फूलों के प्रिंट से सजाया गया था. पिंक और लाल का यह कॉम्बिनेशन इसे एक स्टाइलिश कंट्रास्ट बना रहा था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए, उन्होंने एक मैचिंग गुलाबी दुपट्टा कैरी किया. इसे उन्होंने अपने कंधे पर खूबसूरती से डाला हुआ था.
नो-मेकअप लुक में खूबसूरत लगीं सारा
सारा ने अपने इस सिंपल लुक को मंदिर के अनुकूल बनाने के लिए बिना मेकअप के रहना चुना. वह मंदिर में दर्शन के दौरान बिना मेकअप के नजर आईं और नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की. सारा के माथे में लाल रंग का तिलक लगा हुआ था. एक्ट्रेस ने जूलरी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ स्टड इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना.