scorecardresearch
 

Mrunal Thakur Saree Look: बनारसी साड़ी..गजरा और झुमके पहन परफेक्ट भारतीय नारी लगीं मृणाल ठाकुर, तस्वीरों से हो जाएगा प्यार

Mrunal Thakur Saree Look: पीवी सिंधु के रिसेप्शन में लहंगे में खूबसूरत लगने वाली मृणाल ठाकुर ने इस बार पर्पल बनारसी साड़ी पहनी और अपने साड़ी अवतार से लोगों का दिल धड़काया है. 

Advertisement
X
बनारसी साड़ी में मृणाल का भारतीय नारी अवतार
बनारसी साड़ी में मृणाल का भारतीय नारी अवतार

अपने हुनर के दम पर टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस बात का हमेशा ध्यान रखती हैं कि वह जब भी कैमरे के सामने आएं, तो सभी की नजरें उन पर ठहर जाएं... और यह मृणाल की कोई सोची समझी रणनीति नहीं होती, बल्कि उनकी आउटफिट च्वाइस ऐसी होती है कि भी उन्हें देखते रह जाते हैं. पीवी सिंधु के रिसेप्शन में लहंगे में खूबसूरत लगने वाली एक्ट्रेस ने इस बार अपने साड़ी अवतार से लोगों का दिल धड़काया है. 

बनारसी साड़ी में छाईं मणाल
'सीता रामम' और 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में साड़ी पहन कर छाने वाली मृणाल ने रियल लाइफ में अपने किरदारों को जीवंत किया है. वह हाल ही में डार्क पर्पल कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में दिखाई दी, जिसमें परफेक्ट भारतीय नारी वाला लुक लग रहा था. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में खूबसूरत साड़ी में अपने मनमोहक मगर सादगी भरे अंदाज से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इस भारतीय नारी अवतार के लिए 'एकाया' ब्रांड की पर्पल बनारसी रेशम साड़ी पहनी थी, जिस पर फूल-पत्तियों वाला गोल्डन काम था. यह गोल्डन काम उनके लुक को शाही टच दे रही थी.

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ किया पेयर
मृणाल ने साड़ी को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बांधा हुआ था. फॉल ऑन पल्ले में एक्ट्रेस का रूप मनमोहक लग रहा है. बोल्डनेस के साथ ग्रेस को बैलेंस करते हुए मृणाल ने साड़ी को स्लीवलेस सिंपल पर्पल ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज का गहरा शेड और स्कूप्ड नेकलाइन उनकी साड़ी के रिच वाइब को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही थी.

Advertisement

इंडियन जूलरी-गजरा ने लुक को बनाया शानदार
एक्ट्रेस ने अपने इस साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गोल्डन झुमके, गोल्डन कड़े और गोल्डन अंगूठी पहनी. इन एसेसरीज ने उनके रूप को निखारने का काम किया. मृणाल ने अपने साड़ी लुक को और ज्यादा ट्रैडिशनल बनाने के लिए साइड पार्टिंग करते हुए जूड़े वाला हेयरस्टाइल बनाया और इसे गजरे से सजाया. उनका फ्लॉलेस और ग्लोइंग मेकअप इस लुक में जान डालने का काम कर रहा था. अगर आप भी किसी शादी या फैमिली फंक्शन में अलग दिखना चाहते हैं तो मृणाल की तरह बनारसी साड़ी पहन सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement