scorecardresearch
 

Medha Shankar: मेधा शंकर ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, कटआउट ड्रेस में कर्वी बॉडी की फ्लॉन्ट

Medha Shankar: फिल्मी पर्दे पर अपनी सादगी से सबको दीवाना बनाने वाली मेधा शंकर ने हाल ही में अपना बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह नीली कटआउट ड्रेस में कमाल लग रही हैं.

Advertisement
X
मेधा शंकर ने बोल्ड लुक में बिखेरा जलवा
मेधा शंकर ने बोल्ड लुक में बिखेरा जलवा

फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मेधा शंकर के अभिनय के साथ ही उनका सादगी भरा अंदाज भी चर्चा में रहा था. फिल्म '12वीं फेल' में मेधा ने आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था. उनका यह किरदार पढ़ाई में डूबी एक लड़की का था, जो आईआरएस बनने का सपना संजोए हुए थी. ऐसे में फिल्म में उन्हें कुर्ता-जींस पहने बेहद सादगी भरे अंदाज में देखा गया था. फिल्मी पर्दे पर अपनी सादगी से सबको दीवाना बनाने वाली मेधा ने हाल ही में अपना बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह नीली कटआउट ड्रेस में कमाल लग रही हैं.

मिनी ड्रेस पहन ग्लैमरस लगीं मेधा
अपनी सादगी से सबका दिल जीतने वाली मेधा लेटेस्ट फोटोशूट में डेविड कोमा ब्रांड की ब्लू मिनी ड्रेस में नजर आईं, जिसका कटआउट डिजाइन उनके आउटफिट को ग्लैमरस बना रहा था. साइड नेकलाइन से शुरू होकर ड्रेस का यह कट पेट तक जा रहा था और इसे सिल्वर ब्रोच से जोड़ा हुआ था, जो मेधा की ड्रेस में चमक लाने का काम कर रहा था. इसके साथ ही ड्रेस में दिया गया थाई हाई स्लिट कट इसे और ज्यादा बोल्ड बनाने का काम कर रहा था. एक्ट्रेस की कर्वी फिगर इस बॉडीहगिंग फैब्रिक वाली ड्रेस में कमाल लगी.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Medha Shankr (@medhashankr)

मिनिमल जूलरी से सजाया लुक
मेधा की यह आउटफिट अपने आप में ही इतनी खूबसूरत और बोल्ड थी कि उन्होंने इसे मिनिमल जूलरी के साथ पेयर करना चुना. एक्ट्रेस ने इस ब्लू ड्रेस के साथ महज एक कान में ईयर कफ पहने हुए थे. इन 2 ईयर कफ्स के अलावा मेधा ने कोई भी जूलरी कैरी नहीं की थी. अगर बात मेधा के मेकअप और हेयरस्टाइल की करें तो उन्होंने अपना मेकअप नैचुरल रखते हुए बालों को मेसी बन में बांधा हुआ था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement